T20 World Cup में बारिश ने धोए टीमों के अरमान, कप्तान बेबस, दर्शक निराश, नेट रन रेट का गणित शुरू

T20 World Cup में बारिश ने धोए टीमों के अरमान, कप्तान बेबस, दर्शक निराश, नेट रन रेट का गणित शुरू

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोमांचक मुकाबलों के साथ ही बारिश ने भी माहौल बना रखा है. लगातार हो रही बारिश के चलते अभी तक तीन मुकाबले धुल चुके हैं. इससे कई टीमों का गणित बिगड़ गया है. अफगानिस्तान के तो लगातार दो मैच रद्द हो चुके हैं. इससे यह टीम लगभग बाहर होने के मुहाने पर हैं. वहीं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया का भी एक-एक मैच बारिश ने होने नहीं दिया. बारिश के चलते जरूरी मुकाबले धुलने से टीमें परेशान हैं. खिलाड़ी और दर्शक निराश हैं.  इस पूरे मामले पर अब तमाम खिलाड़ियों और दिग्गजों की ओर से ढेर सारी प्रतिक्रिया भी निकल कर आ रही है.

मौसम की मार पर शुरुआत इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर के बयान से करते हैं. बटलर ने कहा, 'यह बेहद कठिन है कि जहां आप संभावित रूप से केवल पांच मैच खेलने वाले थे वहां अब अफगानिस्तान के टूर्नामेंट में दो गेम धुल गए हैं. हां, मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए स्वाभाविक रूप से निराशाजनक है, इसने अफगानिस्तान को मौका देने की बजाय पहले से ही बाकि टीमों के परिणामों पर निर्भर होने के लिए छोड़ दिया है.'

मजबूर दिखे अफगान कप्तान 
दो मैच धुल जाने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी बिल्कुल लाचार नजर आए. नबी ने कहा, 'इस तरह के शानदार मैदान पर नहीं खेल पाने से बहुत निराश हूं. मैंने और राशिद ने यहां बहुत सारे बीबीएल मैच खेले हैं, लेकिन अधिकांश खिलाड़ी यहां खेलने का इंतजार कर रहे हैं. यह हमारे हाथ में नहीं है और हम इसके लिए मजबूर हैं. हमारी तैयारी वास्तव में अच्छी थी, हमने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले गेम से बहुत कुछ सीखा और अपनी विशेष गलतियों पर काम किया. हम इन दो खेलों के लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन दुर्भाग्य से, हमें खेलने को नहीं मिला.' 

कोच ने की छत वाले स्टेडियम की मांग
अफगानिस्तान के कोच जॉनाथन ट्रॉट ने कहा, 'यह बेहद निराशाजनक है, न्यूजीलैंड वाले मैच के बाद टीम ने सोचा था कि यह फिर से नहीं होने वाला है. यह मैच हमारे लिए बेहद जरूरी था, एक ऐसा मैच था जिसे हम जीतना चाहते थे.' इतना ही नहीं ट्रॉट ने तो छत वाले स्टेडियम में मैचों को स्थानांतरित करने की भी बात कही है. खैर, अब यह भी देखना अहम होगा कि इस बार के वर्ल्ड कप में कितने मैच बिना किसी बाधा के हो पाते हैं. साथ ही साथ नॉक आउट मुकाबलों के शुरु हो जाने के बाद ICC के लिए चुनौती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

 

बारिश के चलते मैचों के रद्द होने से नेट रन रेट की भूमिका अहम हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने कहा कि अब इससे टीमों का फैसला होगा. उन्होंने कहा, 'नेट रन रेट की भूमिका होने वाली हैं. हम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही जानते थे. जब आप पांच मैच खेलते हैं तो नेट रन रेट से फैसला हो सकता है और इससे आखिरी चार टीमें तय होंगी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.'