T20 World Cup 2022 में तीसरा मैच बारिश ने धोया, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड ने बांटे पॉइंट, दोनों की बढ़ी मुश्किल

T20 World Cup 2022 में तीसरा मैच बारिश ने धोया, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड ने बांटे पॉइंट, दोनों की बढ़ी मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक और मुकाबला बारिश ने धो दिया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में होने वाला ग्रुप एक का मैच बारिश और गीले मैदान के चलते रद्द हो गया. लगातार बारिश के चलते टॉस भी हो नहीं पाया. करीब डेढ़ घंटे तक बारिश नहीं आई लेकिन मैदान में पानी इतना था कि उसे सुखाया नहीं जा सका. इससे पहले इसी ग्रुप में आयरलैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला भी बारिश ने धो दिया था. यह इस टी20 वर्ल्ड कप में तीसरा मैच है जो बारिश की वजह से धुला है. यह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक के सबसे ज्यादा रद्द हुए मैचों की संख्या है.

लगातार हो रही बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप मुकाबले में देरी हुई. आउटफील्ड को कवर से ढक कर रखा गया और पिच को भी ढक दिया गया. लेकिन गेंदबाजों के रनअप और पिच के आसपास की जगहों पर काफी पानी भरा था. इसे सुखाने की कोशिशें की गईं लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अंपायर्स ने बार-बार मैदान का निरीक्षण किया. कम से कम पांच ओवर का मैच शुरू कराने के लिए समय सीमा ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार रात के नौ बजकर 46 मिनट था लेकिन तब तक भी मैदान मैच के लायक नहीं था. ऐसे में अंपायर्स ने मैच को रद्द कर दिया.

अंक बंटे, सेमीफाइनल के चांस घटे

दोनों टीमें हुई उलटफेर की शिकार

दोनों टीम को उलटफेर का सामना करना पड़ा है और यह एशेज प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक वर्चुअल नॉकआउट मैच था. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 89 रन की चौंकाने वाली हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सुपर 12 मैच में श्रीलंका को हराकर मजबूत वापसी की. अफगानिस्तान पर जीत के साथ शुरुआत करने वाले इंग्लैंड को बारिश के कारण पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत पांच रन से हार का सामना करना पड़ा.