टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 19 अक्टूबर का दिन खिलाड़ियों के चोटिल होने, बीमार पड़ने और बाहर होने का रहा. तीन टीमों के चार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए जबकि चार टीमों के चार अलग-अलग खिलाड़ी चोटिल और बीमार पड़ गए. इससे सुपर-12 के मैचों से पहले स्क्वॉड में तब्दीलियां और टीमों के कप्तान और कोच के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिली. आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इंग्लैंड के बाएं हाथ के पेसर रीस टॉप्ली, श्रीलंका के दाएं हाथ के पेसर दुष्मंता चमीरा और बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलका वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. यूएई के ऑलराउंडर जवार फरीद भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.
वहीं वेस्ट इंडीज के ब्रेंडन किंग बीमार पड़ गए तो जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन को अस्थमा का अटैक आया. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस इंग्लिस को गोल्फ खेलते हुए हाथ में चोट लग गई. अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को शाहीन अफरीदी की गेंद से पैर पर चोट लगी. हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है और स्कैन में किसी तरह का फ्रेक्चर नहीं आया है.
टॉप्ली की जगह आए मिल्स
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली टखने की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं जो कि उनकी टीम के लिए करारा झटका है. पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले ब्रिस्बेन में फील्डिंग का अभ्यास करते समय इस 28 वर्षीय गेंदबाज का टखना मुड़ गया था. स्कैन से पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है. टोप्ली 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 16 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं. उनकी जगह बाएं हाथ के ही तेज गेंदबाज टेमाल मिल्स को लिया गया है. वे रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे. मिल्स ने पांव की चोट के कारण अगस्त से कोई मैच नहीं खेला है.
श्रीलंका के दो खिलाड़ी बाहर
श्रीलंका की बात की जाए तो उसके दो बड़े खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा बाएं पैर की काफ मसल्स में चोट के चलते बाहर हो गए. उन्हें यह चोट यूएई के खिलाफ 18 अक्टूबर के मैच में लगी. तब वे अपने ओवर भी पूरे नहीं कर पाए थे. चमीरा ने अभी तक दो मैच खेले थे और इनमें चार विकेट लिए थे. उनकी जगह कसुन रजीता को लिया गया है. उन्हें श्रीलंका से बुलाया गया है. वहीं दनुष्का गुणातिलका हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते बाहर हो गए. उनकी जगह अशेन बंडारा को लिया गयाहै. वे रिजर्व प्लेयर्स का हिस्सा थे.
एक बदलाव यूएई की टीम में भी हुआ है. उसके ऑलराउंडर जवार फरीद फ्रेक्चर पैर के चलते बाहर हुए हैं. उनकी जगह फहद नवाज ने ली है. यूएई ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे हार झेलनी पड़ी है.