अपने ढेर सारे उतार-चढ़ाव और हैरान करने वाले उलटफेर के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला दौरा अब खत्म हो चुका है. श्रीलंका, नेदरलैंड्स, जिम्बाब्वे और आयरलैंड यह वह चार टीमें हैं जिन्होंने सुपर-12 में अपनी जगह बना ली है. वेस्ट इंडीज का बाहर होना सभी के लिए चौंकाने वाला जरूर था लेकिन अभी तो सुपर-12 के मुकाबलों के बीच इस तरह के और भी उलटफेर देखने को मिलेंगे. 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच मैच से सुपर-12 के मैच शुरू होंगे. ऐसे में आइए जान लेते हैं इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम के सभी मुकाबले किस दिन और कितने बजे होंगे. साथ ही साथ सुपर-12 की सभी टीमों को किस तरह से 2 ग्रुप में रखा गया है.
ग्रुप 1
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, अफगानिस्तान, न्यूज़ीलैंड.
ग्रुप 1 की बात की जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के रूप में चार मजबूत टीमें मौजूद हैं. इनके अलावा आयरलैंड और अफगानिस्तान भी उलटफेर करने में माहिर हैं. इस ग्रुप में सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सुपर-12 में जाता है. ऑस्ट्रेलिया अभी डिफेडिंग चैंपियन है तो श्रीलंका और इंग्लैंड एक-एक बार खिताब जीत चुके हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने पिछली बार फाइनल खेला था.
कब और किसके साथ होगी टीम इंडिया की भिड़ंत
भारत बनाम पाकिस्तान – 23 अक्टूबर – दोपहर 1.30 बजे
भारत बनाम नेदरलैंड्स – 27 अक्टूबर – दोपहर 12.30 बजे
भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 30 अक्टूबर – शाम 4.30 बजे
भारत बनाम बांग्लादेश – 02 नवंबर – दोपहर 1.30 बजे
भारत बनाम जिम्बाब्वे – 06 नवंबर – दोपहर 1.30 बजे