T20 World Cup: जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराकर कटाया सुपर-12 का टिकट, टीम इंडिया के ग्रुप में बनाई जगह

T20 World Cup: जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराकर कटाया सुपर-12 का टिकट, टीम इंडिया के ग्रुप में बनाई जगह

जिम्बाब्वे ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में जगह बना ली है. उसने कप्तान क्रेग इर्विन (58) के अर्धशतक की मदद से पहले राउंड के आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को पांच विकेट रहते मात दी और आगे का टिकट कटाया. वहीं स्कॉटलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटिश टीम ने ओपनर जॉर्ज मंसी (54) के अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 132 रन का स्कोर खड़ा किया. जिम्बाब्वे की तरफ से टेंडई चटारा और रिचर्ड न्गारवा ने दो-दो विकेट लिए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की तरफ से क्रेग इर्विन ने 54 गेंद 58 और सिकंदर रज़ा ने 23 गेंदमें 40 रन की पारी खेली और टीम को नौ गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी. 

 

जिम्बाब्वे को सुपर-12 में जगह बनाने के लिए स्कॉटलैंड को हराना जरूरी था. अगर उसकी नेट रन रेट आयरलैंड से बेहतर रहती तो वह ग्रुप बी में टॉप पर रहता और सुपर-12 के लिए ग्रुप 2 में जगह बनाता. क्रेग इर्विन की टीम ने ऐसा ही किया और भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका,बांग्लादेश वाले ग्रुप में जगह बनाई. इस ग्रुप में नेदरलैंड्स पहले ही ग्रुप ए से आ चुका था. जिम्बाब्वे के आने से छह टीमें पूरी हो गईं. जिम्बाब्वे अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत का सामना करेगा. 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत-जिम्बाब्वे कभी नहीं टकराए थे.

 

 

स्कॉटलैंड की दबी-दबी सी बैटिंग

पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड ने माइकल जोन्स (4) और मैथ्यू क्रॉस (1) के विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे. ये दोनों 24 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए. लेकिन जॉर्ज मंसी और कप्तान रिचर्ड बेरिंगटन (13) ने पारी को संभाला और स्कोर को 64 रन तक ले गए. सिकंदर रज़ा की फिरकी ने इस जोड़ी को तोड़ा. बेरिंगटन 15 गेंद में 13 रन बनाने के बाद आउट हुए. वही मंसी भी 51 गेंद में सात चौकों की मदद से 54 रन बनाने के बाद चलते बने. इससे 17वें ओवर में टीम का स्कोर चार विकेट पर 98 रन हो गया. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने स्कॉटिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. वे एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे और 132 रन तक पहुंचे.

 

 

जिम्बाब्वे की तरफ से चटारा ने चार ओवर फेंके और एक मेडन डाला. उन्होंने 14 रन देकर दो विकेट लिए. न्गारवा ने 28 रन पर दो विकेट लिए तो ब्लेसिंग मुजरबानी और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिला.

 

रज़ा-इर्विन ने दिलाई जीत

इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम एक समय मुश्किल में फंस गई थी. उसने ओपनर रेजिस चकाब्वा (4), वेस्ली मधवेरे (0) और सीन विलियम्स (7) को 42 रन के स्कोर पर गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद कप्तान इर्विन और सिकंदर रज़ा ने मोर्चा संभाला. दोनों ने 64 रन की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. रज़ा ने आक्रामक खेल दिखाया और 23 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 40 रन की पारी खेली. वहीं इर्विन ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में फिफ्टी लगाई और 54 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े