पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में आज तक नहीं जीता एक भी टी20 मैच, 12 साल में लगातार मिल रही हार पर हार

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में आज तक नहीं जीता एक भी टी20 मैच, 12 साल में लगातार मिल रही हार पर हार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली यह टीम खिताब जीतने की दावेदार मानी जा रही है. इसकी वजह है टीम के पास मौजूद तीन कमाल के तेज गेंदबाज. इनमें हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के नाम शामिल हैं. साथ ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के रूप में टी20 क्रिकेट के दो जबरदस्त बल्लेबाज भी उसके पास है. यह टीम साल 2021 में सेमीफाइनल तक गई थी. पाकिस्तान ने 1992 में जब अपना पहला और इकलौता वनडे वर्ल्ड कप जीता था तो वह ऑस्ट्रेलिया में ही खेला गया था. ये सब बातें पाकिस्तान को दावेदार बनाती हैं.

एक तथ्य और है जो बताता है कि पाकिस्तान टीम के लिए वर्ल्ड कप में मुश्किल हो सकती है. यह तथ्य है- पाकिस्तान ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है. उसे इस धरती पर टी20 मैच में जीत का इंतजार है. साल 2010 में उसने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैच खेला था और तब से उसका यहां पर जीत का खाता नहीं खुला है. यानी 12 साल से पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत की तलाश में हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले तक उसे इसमें कामयाबी नहीं मिली. ऐसे में पाकिस्तान अगर पहली बार जब कोई टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा तो वही अपने आप में रिकॉर्ड बना देगा. 

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में टी20 रिकॉर्ड

पहला मैच- 2010 में मेलबर्न में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया दो रन से जीता.
दूसरा मैच- 2019 में सिडनी में हुआ. बारिश के चलते रिजल्ट नहीं निकला.
तीसरा मैच- 2019 में मनुका ओवल में खेला गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट से जीती.
चौथा मैच- 2019 में पर्थ में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया इस बार 10 विकेट से विजयी रहा.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पाकिस्तान के दो वॉर्म अप मैच भी थे. इनमें से इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उसे हार मिली थी. दूसरा मैच अफगानिस्तान से था और यह बारिश के चलते धुल गया था.