भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 मुकाबले से पहले बड़ी खबर आई है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी वर्ल्ड कप 2022 के लिए फिट हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने यह जानकारी दी है. शाहीन को कुछ महीनों पहले घुटने में चोट लगी थी. इसके चलते वे बाहर चल रहे हैं और एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे. वे करीब दो महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. अब शाहीन अफरीदी सीधे वर्ल्ड कप से ही वापसी करने जा रहे हैं. पाकिस्तान अखबार डॉन न्यूज ने पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा के हवाले से लिखा है कि शाहीन अफरीदी फिट हैं और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ओपनिंग मैच में खेलने के लिए तैयार हैं.
शाहीन का वर्ल्ड कप के लिए फिट होना पाकिस्तान के लिए बड़ी राहत है. उनके आने से उसके पेस बॉलिंग अटैक को बड़ी ताकत मिलेगी. वहीं भारत के लिहाज से यह खबर चिंता बढ़ाने वाली है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ कमाल करते रहे है. साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन ने दिखाया था कि भारत का टॉप ऑर्डर किस तरह लेफ्ट आर्म पेसर के सामने घुटने टेक देता है. शाहीन ने केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों को सस्ते में निपटा दिया था. इसके चलते टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई और उसे 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
लंदन में कराया इलाज
शाहीन चोट के बाद लंदन चले गए थे. वहीं पर उपचार कराया और रिहेब पूरा किया. उन्हें चार से छह सप्ताह का आराम बताया गया था. शाहीन को श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में गॉल टेस्ट के दौरान फील्डिंग में चोट लगी थी. वे एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मुकाबले के बाद लंदन चले गए थे. शाहीन के आने से पाकिस्तान के पास बॉलिंग अटैक में अफरीदी के अलावा हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन जैसे नाम होंगे. ऑस्ट्रेलिया की पेस और उछाल वाली पिचों पर ये तेज गेंदबाज तूफान ला सकते हैं.