भारत के इन दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सूची में मिली जगह, ICC ने जारी किया 9 खिलाड़ियों के नाम

भारत के इन दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सूची में मिली जगह, ICC ने जारी किया 9 खिलाड़ियों के नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद टीम के लिए अच्छी खबर है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के फाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी ने इस साल के वर्ल्ड कप के लिए प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट की लिस्ट का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने शुक्रवार को वर्तमान में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए नॉमिनी का ऐलान किया. इन 9 खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. इस लिस्ट में जिन 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उसमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, वन्निन्दु हसरंगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, जोस बटलर, सैम करन, सिकंदर राजा और एलेक्स हेल्स का नाम शामिल है.

 

कोहली और सूर्यकुमार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन उनके सर्वश्रेष्ठ कोशिशों के बावजूद, भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा. सेमीफाइनल में, मेन इन ब्लू को एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बटलर के साथ 170 रन की साझेदारी में 86 रन बनाने के बाद हेल्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. इंग्लैंड की टीम ने 24 गेंद रहते ही 169 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था.

 

हसरंगा सबसे ऊपर
बता दें कि, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने इस साल टी20 में सात प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं, यह दर्शाता है कि वह हाल ही में कितने बड़े खिलाड़ी रहे हैं. उनमें से तीन विश्व कप में आए हैं. लेकिन इसके बावजूद जिम्बाब्वे की टीम सुपर 12 से आगे नहीं बढ़ पाई. हसरंगा टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए 6.41 की इकॉनमी रेट से आठ मैचों में 15 विकेट लेने के साथ टॉप के गेंदबाज रहे हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन टी20 में पांच विकेट लेने वाले अपने देश के पहले तेज गेंदबाज बने. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मोहम्मद नबी की अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

 

शादाब खान ने हाल ही में टी20 में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी की. वहीं शाहीन शाह अफरीदी को टूर्नामेंट में वापसी करने में काफी समय लगा. दोनों शाहीन और शादाब के पास पाकिस्तान को विश्व चैंपियन बनाने का बेहतरीन मौका है. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला नवंबर 13 को होगा.