T20 World Cup: वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा, सिर्फ ये नतीजा दिला सकता है सेमीफाइनल में एंट्री

T20 World Cup: वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा, सिर्फ ये नतीजा दिला सकता है सेमीफाइनल में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) का सुपर-12 स्टेज अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है और सेमीफाइनल का मंच तैयार है. न्यूजीलैंड की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप-1 और ग्रुप-2 दोनों में सबसे पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जबकि ग्रुप-1 में शामिल गतचैंपियन ऑस्ट्रेलिया के उपर अब अपने ही घर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो उसके क्या समीकरण हैं. चलिए डालते हैं एक नजर:-

ग्रुप-1 में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं. जिसमें अफगानिस्तान और आयरलैंड पहले ही बाहर हो चुकी हैं. जबकि श्रीलंका का भी बाहर है. लेकिन श्रीलंका की टीम अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड का काम खराब कर सकती है तो ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल पहुंचा भी सकती है.

श्रीलंका की जीत मांगे ऑस्ट्रेलिया 
दरअसल, ग्रुप-1 में श्रीलंका को अपना अंतिम मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 5 नवंबर को खेलना है. ऐसे में श्रीलंका की टीम अगर इंग्लैंड को अपने अंतिम मैच में हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया सीधा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं इंग्लैंड के लिए भी करो या मरो की स्थिति है. इंग्लैंड की टीम अगर जीतती है तो सेमीफाइनल के लिए जाएगी और अगर हारती है तो उसे घर जाना होगा. क्योंकि इंग्लैंड के नाम चार मैचों में 5 अंक है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम 5 मैचों में 7 अंक है. इस तरह अगर इंग्लैंड अंतिम मैच जीतता है तो ऑस्ट्रेलिया (-0.173) से बेहतर नेट रन रेट +0.547 के चलते उसकी टीम सेमीफाइनल के लिए जाएगी.

सेमीफाइनल से बाहर है श्रीलंका 
इसके आलावा श्रीलंका टीम की बात करें तो उसके नाम अभी तक चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक दर्ज है. ऐसे में अगर श्रीलंका जीत भी जाती है तो उसके 6 अंक होंगे. जो कि ऑस्ट्रेलिया के फिर 7 अंक से एक कम रहेगा और उनकी टीम सेमीफाइनल के लिए नहीं जा सकेगी. इस तरह श्रीलंका भी पहले से ही बाहर है जबकि अब ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें उसकी जीत पर टिकी है. 

 

ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल :- 

 

 

स्थानटीममैच जीत हार बेनतीजाटाईरन रेट अंक
1न्यूजीलैंड53110+2.1137
2ऑस्ट्रेलिया53110-0.1737
3इंग्लैंड42110+0.5475
4श्रीलंका 42200-0.4574
5आयरलैंड51310-1.6153
6अफगानिस्तान50320-0.5712