नेदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान को दिया गिफ्ट, फिर बाबर आजम की टीम ने ऐसे चुकाया अहसान

नेदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान को दिया गिफ्ट, फिर बाबर आजम की टीम ने ऐसे चुकाया अहसान

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सुपर 12 मुकाबलों के आखिरी दिन पाकिस्तान (Netherlands) और नेदरलैंड्स (Pakistan) का खेमा एक दोस्त की तरह खेलते हुए नजर आया. यह बात तो सभी को पता है कि बाबर आज़म (Babar Azam) की पाकिस्तान को नेदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जाने का मौका देकर एक अनोखा गिफ्ट दिया है. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने भी नेदरलैंड्स को एक रिटर्न गिफ्ट दिया. उसने यह काम बांग्लादेश को हराकर किया. इस रिटर्न गिफ्ट की मांग नेदरलैंड्स के टॉम कूपर (Tom Cooper) ने पाक कप्तान बाबर आज़म से पहले ही कर दी थी, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. 

 

नेदरलैंड्स ने मजबूत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का एक बड़ा उलटफेर किया. इससे पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता खुल गया. उसे केवल बांग्लादेश को हराना था. बाबर आजम की टीम ने यही किया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की मंजिल पा ली. पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ बहुत आसान जीत मिली. नेदरलैंड्स-साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान-बांग्लादेश के मुकाबले एडिलेड में हुए. यहां एक ओर नेदरलैंड्स के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे उसी वक्त पाकिस्तान के खिलाड़ी वार्म अप के लिए मैदान में जा रहे थे.

 

इन सबके बीच नेदरलैंड्स के टॉम कूपर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से चिल्लाकर कहा कि उन्हें रिटर्न गिफ्ट चाहिए. उन्होंने कहा, 'यह सुनिश्चित करना कि तुम लोग जीत जाओ ताकि हम सुपर-4 में जा सके.' इस दौरान बाबर आजम मुस्कुराते हुए दिखाई दिए और उन्होंने थंब्स अप किया. 

 

 

नेदरलैंड्स ने कटाया वर्ल्ड कप टिकट

नेदरलैंड्स को पाकिस्तान की जीत से एक फायदा था. पाकिस्तानी टीम के जीतने से नेदरलैंड्स ग्रुप 2 में चौथे नंबर पर रहा और उसने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे एंट्री की. अगर पाकिस्तान हार जाता तब नेदरलैंड्स को यूरोपियन ग्रुप से क्वालिफिकेशन खेलना पड़ता लेकिन अब इस मेहनत से डच टीम बच गई है.