T20 World Cup: क्विंटन डिकॉक की विस्फोटक बैटिंग पर भारी पड़ी बारिश, जिम्बाब्वे-साउथ अफ्रीका मैच धुला

T20 World Cup: क्विंटन डिकॉक की विस्फोटक बैटिंग पर भारी पड़ी बारिश, जिम्बाब्वे-साउथ अफ्रीका मैच धुला

टी20  वर्ल्ड कप 2022 में 24 अक्टूबर को जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश ने धो दिया. लगातार हो रही बारिश के चलते मैच का नतीजा नहीं निकल पाया.  बारिश के कारण दो घंटे से अधिक देरी से शुरू हुए दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे मैच को नौ-नौ ओवर का कर दिया गया. जिम्बाब्वे की टीम ने नौ ओवर खेलकर 75 रन बनाए लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान फिर से बारिश आ गई इससे लक्ष्य में बदलाव किया गया. उसे सात ओवर में 64 रन का टारगेट मिला.क्विंटन डिकॉक ने तूफानी बैटिंग करते हुए टीम को तीन ओवर में 51 रन तक पहुंचा दिया कि फिर से बारिश शुरू हो गई. इसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द कर दिया.

 

डिकॉक ने 18 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों और एक छक्के से नाबाद 47 रन बनाए. कप्तान टेम्बा बवुमा दो गेंद में दो रन बनाकर नाबाद रहे. फील्डिंग के दौरान साउथ अफ्रीका के साथ दो गड़बड़ियां भी हुईं. आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को पांच रन पेनल्टी से मिले क्योंकि फाइन लेग से आया थ्रो जमीन पर पड़े डिकॉक के ग्लव्स से टकरा गया. वहीं ओवर की पहली गेंद पर अंपायर ने बल्लेबाज मिल्टन शुम्बा के पैरों से लगकर गई गेंद पर लेग बाय के चार रन दिए जबकि शुम्बा ने कोई शॉट ऑफर नहीं किया था. दक्षिण अफ्रीकी की टीम की मांग थी कि इसे डेड बॉल करार देना चाहिए था लेकिन अंपायर ने लेग बाय माना.

 

बारिश का दक्षिण अफ्रीका से कनेक्शन

इस तरह जिम्बाब्वे को रन मिले जो उसे आखिर में हार से बचा ले गए. दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत से महज 13 रन ही दूर रही. अगर जिम्बाब्वे को नौ रन नहीं मिले होते तो दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य कम मिला होता और शायद वह जीत जाता. पहले भी कई बार देखा गया है कि वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स में बारिश ने दक्षिण अफ्रीका का खेल बिगाड़ा है. एक बार फिर से ऐसा हुआ.

 

मैच में दो घंटे की देरी

इससे पहलेऑस्ट्रेलिया के समयानुसार रात नौ बजकर दस मिनट पर पिच के मुआयने के बाद अंपायरों ने नौ बजकर 35 मिनट पर मैच शुरू कराने का फैसला किया. पावरप्ले प्रति टीम तीन ओवर का किया गया. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के आगे जिम्बाब्वे ने 19 रन पर चार विकेट गंवा दिए. रेजिस चकाब्वा (8), क्रेग इर्विन (2), सीन विलियम्स (1) और सिकंदर रज़ा (0) सस्ते में लौट गए. दो विकेट लुंगी एनगिडी को मिले तो एक कामयाबी वेन पार्नेल के हिस्से आई. विलियम्स को डेविड मिलर के सटीक थ्रो ने वापस भेजा.

 

इसके बाद वेस्ली मधवेरे (35) और मिल्टन शुम्बा (18) ने संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. पारी की आखिरी गेंद पर शुम्बा को एनरिक नॉर्किया ने आउट किया. मधवेरे 18 गेंद में चार चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद रहे.