T20 World Cup : बुमराह और जडेजा के चोटिल होने पर शास्त्री का बड़ा बयान, कहा - नए चैंपियन का रास्ता...

 T20 World Cup : बुमराह और जडेजा के चोटिल होने पर शास्त्री का बड़ा बयान, कहा - नए चैंपियन का रास्ता...

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) कंगारुओं के देश पहुंच चुकी है. जहां पर वह 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले चार अभ्यास मैच भी खेलेगी. हालांकि टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट से पहले ही जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से दो बड़े झटके लगे हैं. जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारत को टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा की कमी खलेगी लेकिन इससे नए चैंपियन को खोजने का मौका भी मिलेगा.

 

नए चैंपियन मिलेंगे 
शास्त्री ने बी अरुण और आर श्रीधर के साथ मिलकर ‘कोचिंग बियोंड’ नाम की अपनी नई पहल के शुरुआत के अवसर पर कहा, ‘‘बुमराह वहां नहीं होगा, जडेजा वहां नहीं होगा और इससे टीम प्रभावित होगी लेकिन साथ ही यह नए चैंपियन ढूंढने का भी मौका होगा. बुमराह की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है. बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. वह चोटिल है लेकिन यह किसी दूसरे के लिए मौका भी है. चोट के मामले में आप कुछ नहीं कर सकते.’’

 

शमी को मिल सकता है मौका 
गौरतलब है कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने अभी तक जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप में कौन लेगा. उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना से उबरने वाले शमी अगर अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में चुना जा सकता है. जो पहले से ही टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप प्लान के लिए स्टैंडबाय गेंदबाज के तौरपर शामिल हैं.

 

ऐसे में शमी के बारे में शास्त्री ने कहा, "उसे ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव है. भारत ने पिछले छह वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के काफी दौरे किए हैं और वह इनमें टीम का हिस्सा रहा है. इसलिए यह अनुभव मायने रखता है.मुझे लगता है कि हमारी टीम काफी अच्छी है. अगर आप सेमीफाइनल में जगह बना लेते हो तो फिर कोई भी टीम चैंपियन बन सकती है. इसलिए अच्छी शुरुआत पर ध्यान देना जरूरी है.’’