दिनेश कार्तिक ने बीच एयरपोर्ट पर इस क्रिकेटर का किया शुक्रिया अदा, कहा- 'तुमने मुझे बचा लिया यार'

दिनेश कार्तिक ने बीच एयरपोर्ट पर इस क्रिकेटर का किया शुक्रिया अदा, कहा- 'तुमने मुझे बचा लिया यार'

भारत और पाकिस्तान (India vs Pak) का मुकाबला खत्म हो चुका है और हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक ही नाम है. हम यहां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात कर रहे हैं. लेकिन मैच में एक क्रिकेटर से ऐसी गलती भी हुई जो पूरा मैच पलट सकती थी. और उस शख्स का नाम दिनेश कार्तिक है. दिनेश कार्तिक जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब टीम को 2 गेंद पर 2 रन बनाने थे. लेकिन कार्तिक 19.5वें ओवर में आउट हो गए. इन सबके बावजूद टीम इंडिया मैच जीत गई. ऐसे में अब कार्तिक ने अपने साथी क्रिकेटर का शुक्रियाअदा किया है.

 

वीडियो में कही बात
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी यहां अपने दूसरे सुपर 12 मुकाबले के लिए सिडनी पहुंच रहे हैं. बीच एयरपोर्ट पर ही कार्तिक और अश्विन आपस में बात करने लगे. यहां कार्तिक ने अश्विन का शुक्रियाअदा किया और कहा कि, थैंक्यू मुझे बचाने के लिए.

 

 

 

बता दें कि इससे पहले विराट कोहली भी अश्विन की तारीफ कर चुके हैं और कह चुके हैं कि, वो नवर्स नहीं हुए और आसानी से विनिंग शॉट खेल दिया. विराट ने मैच के बाद कहा था कि, अश्विन जब बल्लेबाजी के लिए आए तब उनसे मैंने यही कहा कि, आप कवर्स पर मारना. लेकिन यहां अश्विन ने दिमाग के ऊपर एक्सट्रा दिमाग लगाया. वो काबिल ए तारीफ था. बता दें कि कि कार्तिक का विकेट गिरने के बाद वो अश्विन ही थे जिन्होंने टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई.

 

आखिरी गेंद पर कमाल
बता दें कि अश्विन उस वक्त क्रीज पर आए जब टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने थे. अश्विन ने मोहम्मद नवाज की गेंद का सामना किया लेकिन वो गेंद वाइड हो गई. इसके बाद अंतिम गेंद पर टीम को जीत के लिए 1 गेंद पर 1 रन चाहिए था. और फिर अश्विन ने मिड ऑफ पर फील्डर के ऊपर से शॉट खेल दिया और इस तरह टीम ये मैच जीत गई.