टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आप प्लेइंग 11 से तो बाहर रख सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया की चर्चाओं से उन्हें दुर रखना किसी के बस में नहीं है. अभ्यास मैचों में अच्छा करने के बाद भी उन्हें फिलहाल के लिए तो प्लेइंग 11 से बाहर ही रखा जा रहा है, मगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद एक बार फिर से वह चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद सोशल मीडिया मे उनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह इंडिया की बैटिंग के दौरान ड्रिंक ब्रेक पर ग्राउंड में मौजूद हैं और फील्ड अंपायर्स के साथ मजाक करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
क्यों हो रहा है चहल का वीडियो वायरल
पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर की आखिरी गेंद से पहले ड्रिंक ब्रेक लिया गया था. जिसमें मैदान के अंदर दोनों बैट्समैन के अलावा रिषभ पंत के साथ-साथ युजवेंद्र चहल भी मौजूद थे. पंत जहां एक ओर राहुल और रोहित से बात कर रहे थे, तो वहीं चहल अंपायर्स के साथ अपनी मस्ती में लगे हुए थे. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस मुश्किल मैच में भी चहल किस जरह से अंपायर्स के साथ मजे ले रहे थे और कभी उनकी ओर टांग कर रहे थे तो कभी उंगली. अब इन हरकतों में चहल को अंपायर्स भी पूरा साथ दे रहे थे. करीब 9 सेकंड के इस वीडियो ने चहल को सोशल मीडिया पर लाइम लाइट में ला दिया है. जरा आप भी देखिए चहल का यह वीडियो ..