भारतीय टीम (Team India) में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो सही मायने में कहें तो ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर रोहित एंड कम्पनी के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 'तुरुप का इक्का' है. यह खिलाड़ी है विराट कोहली. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड (Adelaide Oval) पर एक बार फिर से साबित कर दिया कि यह मैदान उनका गढ़ है और यहां पर उनसे पार पाना किसी के लिए भी आसान काम नहीं. उन्होंने 44 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेली. कोहली और एडिलेड के बीच के रिश्ते को इस तरह से समझिए कि वह जब भी इस मैदान पर उतरते हैं तो उनके बल्ले से एक शानदार पारी जरूर आती है. विराट ने इस मैदान पर अपने करियर में अबतक 75.58 के औसत से रन बनाए हैं.
कोहली का दूसरा घर है एडिलेड
विराट कोहली खुद भी यही मानते हैं कि एडिलेड में उनको खेलना बेहद पसंद है. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी के बाद कहा, "मुझे इस मैदान में खेलना बेहद पसंद है, जैसे ही मैं इस मैदान में प्रवेश करता हूं, यह मुझे घर जैसा महसूस कराता है. एमसीजी में अच्छी पारी आनी ही थी, लेकिन जब मैं यहां आता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं एडिलेड आकर अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने वाला हूं." अगर आप एडिलेड में कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो आपको यह साफ नजर आ जाएगा कि आखिर क्यों कोहली इस मैदान को अपने घर जैसा मानते हैं.
एडिलेड में आग उगलता है कोहली का बल्ला
सभी फॉर्मेट की 14 पारियों में कोहली ने अब तक इस मैदान पर 75.58 की औसत के साथ 907 रन बनाए हैं. किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए तो यह आंकड़े सपने जैसे ही होंगे. इस शानदार मैदान पर जानदार बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने टेस्ट में 2012 के बाद से 3 शतकों के साथ कुल 509 रन बनाए हैं, और इस दौरान पर उनका औसत 63.62 का रहा है. बात करें अगर वनडे मैचों की तो यहां पर 4 मैचों के दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले हैं. टी20 में भी जब कोहली एडिलेड पर होते हैं तो 155.55 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने करियर रिकॉर्ड से बेहतर खेल दिखाते हैं. टी20 में इस मैदान पर कोहली के नाम 154 रन दर्ज हैं.
सभी फॉर्मेट को मिला कर ऑस्ट्रेलिया में कोहली के बल्ले से 68 पारियों के दौरान 56.77 की औसत से 3350 रन आए हैं. आने वाले मैच में अगर इसी तरह से किंग कोहली का बल्ला चलता है तो 15 साल के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जरूर घर लेकर आएगी.