टीम इंडिया बिना ज़िम्बाब्वे से खेले सेमीफ़ाइनल में कैसे पहुँची? जानिए टी20 वर्ल्ड कप में ये हो क्या रहा है

टीम इंडिया बिना ज़िम्बाब्वे से खेले सेमीफ़ाइनल में कैसे पहुँची? जानिए टी20 वर्ल्ड कप में ये हो क्या रहा है

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के दौरान सुपर-12 स्टेज के अंतिम दिन एक बड़ा उलटफेर हुआ. जिसमें साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स (South Africa vs Netherlands) के सामने 13 रनों से जैसे ही हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया का सेमीफाइनल जाना तय हो गया. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका की हार से सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए भी आगे के रास्ते खुल गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसे अब अगर टीम इंडिया अपना अंतिम मैच जिम्बाब्वे से हार भी जाती है तो उसका सेमीफाइनल में जाना तय हो गया है.

 

समीकरणों का खेल
ग्रुप-2 के क्वालिफिकेशन की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी तक खेले गए अपने चार मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि एक मैच उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही हारना पड़ा था. इस तरह टीम इंडिया के नाम अभी तक तीन जीत से 6 अंक हो चुके हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम जैसे ही अपना अंतिम मैच हारी अब उसके नाम 5 मैचों में 5 अंक हो चुके हैं. जबकि उसका नेट रन रेट +0.874 का है. वहीं टीम इंडिया एक मैच पहले ही एक अंक से आगे हैं. जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की बात करें तो उन दोनों के नाम अभी तक चार मैचों में चार-चार अंक हैं. ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में जो भी टीम जीतेगी उसके 6 अंक हो जाएंगे और टीम इंडिया अगर जिम्बाब्वे से हार जाती है तो 6 अंकों वाली दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.

 

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पहले से शामिल 
वहीं सेमीफाइनल स्टेज की बात करें तो ग्रुप-1 से अभी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. जबकि अब ग्रुप-2 से टीम इंडिया का जाना तय हो गया है. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में हो भी टीम जीतेगी. वह सेमीफाइनल के लिए क्व्वालिफाई कर जाएगी. सेमीफाइनल स्टेज के दोनों मुकाबले 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे.

 

ग्रुप-2 की अंकतालिका इस प्रकार है :- 

 

 

स्थानटीममैचजीतहारबेनतीजाटाईनेट रन रेट अंक
1भारत43100+0.7306
2साउथ अफ्रीका52210+0.8745
3पाकिस्तान42200+1.1174
4नीदरलैंड्स52300-0.8494
5बांग्लादेश42200-1.2764
6ज़िम्बाब्वे41210-0.3133