एशिया कप (Asia Cup 2022) में हार कर लौटी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में तिरंगा लहराना चाहेगी. इसकी तैयारी के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम और चार स्टैंडबाय यानि रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है. जो टूर्नामेंट के दौरान कभी भी टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए जैसे ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हुआ दिग्गजों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए. जिसमें 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज कृष्णामचारी श्रीकांत का मानना है कि शमी को रिजर्व में रखने का फैसला समझ नहीं आया.
टीम की घोषणा के बाद ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘फॉलो द ब्लूज’ कार्यक्रम पर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अगर मैं चयन समिति का मौजूदा अध्यक्ष होता, तो शमी निश्चित रूप से टीम में होते.’’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हम विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे, शमी के पास गति और उछाल प्राप्त करने की क्षमता है. वह स्विंग हासिल कर शुरुआती विकेट ले सकता है. मैं हर्षल पटेल के बजाय शमी को टीम में रखता. इसमें कोई संदेह नहीं कि हर्षल पटेल एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक मोहम्मद शमी बेहतर खिलाड़ी है.’’