T20 वर्ल्ड कप में नई जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया, VIDEO में रोहित और पंड्या ने दिखाई झलक

T20 वर्ल्ड कप में नई जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया, VIDEO में रोहित और पंड्या ने दिखाई झलक

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) शुरू होने में एक महीने का समय बचा है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. टीम की ऑफिशियल किट स्पॉन्सर एमपीएल स्पोर्ट्स ने ऐलान किया है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नई जर्सी में दिखेगी. एमपीएल स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जर्सी का नया वीडियो शेयर किया जिसमें सिर्फ जर्सी की झलक देखने को मिली. इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर को देखा गया.

एमपीएल स्पोर्ट्स के इस वीडियो में रोहित ने कहा कि,  एक फैन के रूप में आप ही हम जैसे क्रिकेटर को बनाते हो. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में जा रहे श्रेयस अय्यर ने कहा कि, ये गेम आप लोगों के बिना अधूरा है.

वीडियो में दिखे रोहित- हार्दिक
बता दें कि रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ट्रैक सूट के भीतर जर्सी पहने हुए थे लेकिन किसी ने भी जर्सी नहीं दिखाई. ऐसे में फिलहाल इसपर सस्पेंस है और कहा जा रहा है कि, ऑफिशियल तौर पर इस जर्सी को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. कॉलर को देखकर यही लग रहा है कि, इस बार टीम इंडिया बेहद लाइट रंग की नीली जर्सी में नजर आएगी. बता दें कि एमपीएल की तरफ से ये भारत की तीसरी जर्सी होगी. एमपीएल साल 2020 में टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर बनी थी.

 

नई जर्सी के साथ टीम इंडिया की कोशिश यही होगी कि वो वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करें. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. लेकिन पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए आईसीसी टूर्नामेंट उतने खास नहीं रहे हैं. टीम साल 2016 टी20 वर्ल्ड और 2019 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. वहीं पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम को हार मिली थी.