नीदरलैंड्स (Netherlands) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक और बड़ा उलटफेर कर दिया है. टीम ने यहां साउथ अफ्रीका पर जीत हासिल कर टीम को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है. इस हार के बाद एक बार फिर ये साबित हो गया कि आईसीसी इवेंट्स में अफ्रीकी टीम क्यों चोक कर जाती है . साउथ अफ्रीका ने धांसू तरीके से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. लेकिन टीम को पिछले कुछ मुकाबलों से लगातार हार मिली रही थी. ऐसे में टीम अब बाहर हो गई.
रोने लगे बावुमा
साउथ अफ्रीकी टीम जैसे ही हारी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा अकेले डगआउट में बैठकर रो रहे थे. वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर की भी आंखों में आंसू देखने को मिले. साउथ अफ्रीकी टीम यहां 159 रन का भी लक्ष्य पीछा नहीं कर पाई. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, ये बहुत निराशाजनक हार है. हम इस मैच से पहले वास्तव में अच्छा खेले. हमें पता था कि यह एक जीत का मैच है, लेकिन हम फिर से लड़खड़ा गए. बावुमा ने आगे कहा- इस हार को निगलना मुश्किल है. हमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक यूनिट के रूप में खुद पर विश्वास था. दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके. हमने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाए.
कप्तान ने आगे कहा- जब आप इस तरह से हार जाते हैं तो आप हार के कारण में बहुत सी चीजें चुन सकते हैं. हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. उन्हें शुरुआत करने देना और 158 रन बनाने देना आदर्श नहीं था. बल्ले से हम पाकिस्तान के मैच की तरह ही फंस गए. हमने महत्वपूर्ण समय में विकेट गंवाए. विकेट शायद थोड़ा मुश्किल था, लेकिन उन्होंने हमसे बेहतर तरीके से मैदान के आयामों का इस्तेमाल किया. यह काफी खराब हार है.
बता दें कि अफ्रीकी टीम को यहां सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा था. लेकिन अब टीम को अपने बैग्स पैक कर वापस अपने देश लौटना होगा. टीम साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के भी सुपर 12 स्टेज में पहले ही बाहर हो गई थी.