'फेक फील्डिंग' विवाद में कोहली के समर्थन में उतरे बांग्लादेशी कोच, अपनी ही टीम को लगाई लताड़

'फेक फील्डिंग' विवाद में कोहली के समर्थन में उतरे बांग्लादेशी कोच, अपनी ही टीम को लगाई लताड़

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में बांग्लादेश को टीम इंडिया के सामने 5 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी. उस समय टीम इंडिया के धाकड़ फील्डर में से एक विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगा. हार के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने फेक फील्डिंग (यानि गेंद पकड कर थ्रो करने का नाटक करना) के लिए कोहली को घेरा भी. ऐसे में अब बांग्लादेशी टीम के ही तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम ने अपनी टीम को लताड़ा और कहा कि हार के लिए टीम कोई बहाना नहीं बना सकती है.

 

गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम सिर्फ 5 रन से हारी तो उसके उपकप्तान नुरुल हसन ने मैच के बाद कोहली पर फेक फ़ील्डिंग का आरोप लगाया था. जिसके चलते बल्लेबाजी टीम को 5 रन अतिरिक्त दिए जाते हैं. ऐसे में नुरुल का साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी दिया और उसने भी कहा कि इस मामले को आगे तक ले जाएंगे. हालांकि मैच के दौरान मैदानी अंपायर कोहली की फेक फील्डिंग को नहीं देख सके. जिसके चलते बांग्लादेश को 5 रन नहीं मिले और वहीं आगे चलकर जीत और हार के बीच अंतर भी बन गया.

 

हार का कोई बहाना नहीं 
ऐसे में बांग्लादेश की हार के बाद क्रिकबज से बातचीत में श्रीराम ने कहा, "नहीं, हम यहां कोई बहाना नहीं बनाना चाहते हैं. जैसे ही यह (फेक फील्डिंग) हुई, मैंने चौथे अंपायर से बात की, लेकिन मुझे लगता है कि यह ऑन-फील्ड अंपायर की कॉल थी, और यही हमें भी बताया गया था. लेकिन हम यहां (हार के लिए) कोई बहाना नहीं बनाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि मामला बहुत करीबी था. अगर आप खेल की शुरुआत में किसी ने पूछते कि हम भारत से पांच रनों से हार जाएंगे, तो मुझे नहीं लगता कि कोई इस पर सहमत होता. इसलिए मुझे लगता है कि हमें एक मौका मिला था जहां हम भारत को हरा सकते थे लेकिन हम वो लाइन क्रॉस नहीं कर पाए. लेकिन इतना करीब आने के बाद मुझे लगता है कि लड़कों में काफी आत्मविश्वास आया है."

 

श्रीराम ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में हर कोई निराश था कि वे लाइन क्रॉस नहीं कर सके, और उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने कितना सुनहरा मौका गंवा दिया. यह उनके लिए बहुत अच्छी सीख है. मुझे लगता है कि इससे टीम को बहुत आत्मविश्वास मिलता है कि अगर आप भारत जैसी टीम को चुनौती दे सकते हैं और इतने करीब आ सकते हैं."

 

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश ने जहां नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे को हराया. जबकि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका से उसे हार का सामना करना पड़ा. अब बांग्लादेश अपना अंतिम मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगा.