एशिया कप (Asia Cup) में करीब 1020 दिन बाद विराट कोहली (Virat Kohli, ICC T20I Ranking) के शतकों का सूखा समाप्त हुआ और उन्होंने अपने करियर का 71वां शतक जमाया. जिसके चलते अब उन्होंने आईसीसी टी20 की ताजा रैंकिंग में 14 स्थानों की छलांग लगाई और वह 29वें स्थान से सीधे 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 72 रनों की पारी खेलने वाले रोहित अब कोहली से एक स्थान आगे 14वें पायदान पर काबिज है. वहीं नंबर एक पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान काबिज है.
टॉप पर रिजवान
गौरतलब है कि एशिया कप में कोहली के बल्ले से 276 रन निकले. इस मामले में वह सिर्फ पाकिस्तान के रिजवान के पीछे रहे. यही कारण है कि अब वह 599 अंकों के साथ 15वें जबकि 606 अंकों के साथ रोहित 14वें पायदान पर आ गए हैं. जबकि शीर्ष पर काबिज रिजवान के नाम 810 अंक हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम 792 अंक और तीसरे स्थान पर बाबर आजम 771 अंकों के साथ शामिल हैं. वहीं टॉप 10 बल्लेबाजी में बात करें तो भारत के इकलौते बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 755अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं.
हसरंगा का डबल धमाल
वहीं श्रीलंका के हरफनमौला खिलाफी वानिंदु हसरंगा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में धमाल मचाया. जिसके चलते उन्हें एशिया कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. हसरंगा ने एशिया कप के 6 मैचों जहां 66 रन बनाए वहीं 9 विकेट लेकर टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाते हुए 184 अंकों के साथ चौथा हासिल कर लिया है. जबकि नंबर वन पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 248 अंकों के साथ विराजमान है.