'विराट'... एक ऐसा शब्द जिसका इस्तेमाल अक्सर किसी बड़ी चीज की व्याख्या करने के लिए की जाती है. लेकिन पूरी दुनिया में ये नाम तब चर्चित हुआ जब वर्ल्ड क्रिकेट ने पहली बार विराट को खेलते देखा. विराट ने जब से अपने बल्ले से जौहर दिखाना शुरू किया तब से लेकर अब तक सभी के जुबान पर बस एक ही नाम रहता है ‘विराट कोहली'. विराट ने तेज गति से रन बनाने के मामले में क्रिकेट के भगवान को पीछे छोड़ दिया है. पिछले दो तीन सालों में उनका करियर ग्राफ ऐसा गिरा कि उन्हें टी20 कप्तानी छोड़नी पड़ी. उसके बाद उन्होंने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी और फिर बाद में वनडे की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया. लेकिन विराट आखिर किंग कोहली कैसे बने, चलिए जानते हैं उनकी कहानी.
जीवन
विराट कोहली ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है. और यह एक लोगों के लिए मिसाल भी है. कोहली ने आज वह मुकाम हासिल किया है. जहां पर पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. भारत के तीनों फॉर्मेट में कोहली कभी टीम इंडिया की कमान संभालते थे और आज वर्तमाान में ये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में पिता प्रेम कोहली और माता सरोज कोहली के घर में तीसरे बच्चे के रूप में हुआ. इनके पिता पेशेवर आपराधिक मामलों के वकील थे और मां सरोज कोहली घर संभालती थीं. इन्हें अपने बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जुनून था. इनके पिता की मृत्यु 2006 में हो गई थी. इनके पिता ने इन्हें इनके करियर और क्रिकेट को लेकर बहुत सपोर्ट किया था. जिसका नतीजा ये है कि विराट वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे हैं.
छोटी उम्र में विराट का कमाल
छोटी उम्र में जब दूसरे बच्चे भाग- दौड़ नहीं पाते थे तब विराट कोहली ने बल्ला थाम लिया था. इसके बाद विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इनकी प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई थी. इन्हें बचपन से क्रिकेट से प्रेम था. विराट ने इसके बाद क्रिकेट को ही अपना जीवन बना लिया. ऐसे में उनके पिता प्रेम कोहली ने उन्हें नौ साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में दाखिला करा दिया. इसके बाद विराट को राजकुमार शर्मा का साथ मिला.
विराट का करियर
विराट ने अपने करियर की शुरुआत अंडर-15 टीम के साथ की जहां उन्हें पॉली उमरीगर ट्रॉफी खेलने के लिए चुना गया. उस साल विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. अंडर 15 में धमाल मचाने के बाद विरा अंडर 17 टीम में शामिल हुए और इसके बाद उन्हें विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेलने का मौका मिला. सीरीज में विराट ने दोहरा शतक जड़ा. बता दें कि साल अंडर 15 के चयन के दौरान सेलेक्टर्स आए थे. उस दौरान कुछ सेलेक्टर्स ने यहां विराट और उनके कोच का मजाक भी बनाया था.
अंडर-19 में एंट्री
विराट कोहली की जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण पल तब आया जब उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम में चुन लिया गया. विराट ने अंडर-19 में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उनकी प्रतिभा को देखते हुए विराट को टीम में एक स्थाई खिलाड़ी के रूप में रख लिया गया.
टीम को बनाया अंडर 19 चैंपियन
2008 में विराट कोहली को भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बना दिया गया. और उनको मलेशिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की कप्तानी करनी थी. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने मलेशिया में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप को जीता था. इससे विराट कोहली का एक रूप और सामने आया जो ये दर्शाता था कि विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं. इसके बाद कोहली ने कप्तान के तौर पर साल 2008 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत को अंडर-19 में जीत दिलाई थी. इसके बाद विराट कोहली का सेलेक्शन भारतीय इंटरनेशनल वनडे टीम में हुआ.
विराट का इंटरनेशनल करियर
2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट ने जल्द ही भारत की वनडे टीम में अपनी जगह बना ली. विराट ने 2011 में टेस्ट मैच डेब्यू किया और 2013 में उन्हें भारतीय वनडे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज का खिताब मिला. 2013 में आईसीसी की तरफ से विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाज का खिताब मिला. यह कोहली का एकदिवसीय मैचों का पहला आईसीसी बेस्ट बैट्समैन अवार्ड था. विराट इतनी जल्दी रुकने वाले कहां थे यह तो मह एक शुरुआत थी विराट कोहली से सूपर V बनने की. इसके बाद विराट ने 2014 और 2016 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट हासिल किया.
कैसे पड़ा चीकू नाम
एक बार दिल्ली की टीम मुंबई में रणजी मैच खेल रही थी. दिल्ली की टीम में उस वक्त वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास और रजत भाटिया जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे. विराट ड्रेसिंग रूम उन खिलाड़ियों के साथ शेयर करके काफी खुश थे. एक दिन शाम को मैच के बाद जब वो बाल कटवाकर नए लुक के साथ होटल लौटे तो वहां सबसे पूछा कि ये कैसा लग रहा है. इस पर टीम के सहायक कोच अजित चौधरी ने कहा कि तुम चीकू लग रहे हो और तब से उनका नाम चीकू पड़ गया. विराट का मानना है कि, उन्हें ये नाम काफी पसंद है और उन्हें इससे बुलाया जाना बुरा भी नहीं लगता.
विराट का कप्तानी डेब्यू
विराट को उनके प्रदर्शन के चलते उप- कप्तान बनाया गया. लेकिन धोनी के रहते ही ये बात सेलेक्टर्स तक पहुंच गई थी कि धोनी के जाने के बाद विराट ही टीम की कप्तानी करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी के 2014 के रिटायरमेंट प्लान को देखते हुए विराट कोहली को 2012 में टेस्ट टीम का कप्तान घोषित कर दिया. वहीं साल 2017 में उन्हें वनडे का कप्तान बनाया गया.
वनडे करियर
विराट कोहली ने वनडे करियर में अभी तक 262 मैच खेले हैं. 262 मैचों के 253 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 12344 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 64 अर्धशतक और 43 शतक शामिल है. इस दौरान कोहली के बल्ले से 1159 चौके और 125 छक्के निकले हैं. विराट कोहली वनडे के पूरे करियर में 39 बार नॉट आउट रहे है. वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो, कोहली ने अभी तक 262 मैचों की 48 पारियों में 4 विकेट चटका चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाी प्रदर्शन 1 विकेट पर 15 रन है.
टेस्ट करियर
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 102 मैच खेले हैं. 102 मैचों की 173 पारियों में 8074 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 28 अर्धशतक और 27 शतक शामिल है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक भी शामिल हैं. विराट का सर्वाधिक स्कोर 254 रन है, जो उन्होंने अक्टूबर 2019 को पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया. जिसमें उन्होंने 336 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद शानदार 254 रन की पारी खेली थी, इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 2 छक्के लगाए थे. अभी तक टेस्ट करियर में विराट 10 बार नॉट आउट रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में कोहली ने 910 चौके और 24 छक्के लगाए हैं.
टी-20 करियर
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 104 मैचों की 96 पारियों में 3584 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 32 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. विराट का सर्वाधिक स्कोर 122 रन है, जो उन्होंने हाल में खत्म हुए एशिया कप में बनाए हैं. अभी तक टी20 करियर में विराट 27 बार नॉट आउट रहे हैं. टी20 आई में विराट ने 319 चौके और 104 छक्के लगाए हैं. इस दौरान वो 27 बार नॉट आउट रहे हैं. अपने टी-20 गेंदबाजी प्रदर्शन में कोहली ने अभी तक 104 मैचों की 13 पारियों में 4 विकेट ले चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 1 विकेट पर 13 रन है.
आईपीएल करियर
विराट कोहली ने आईपीएल करियर में अभी तक 223 मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 6624 रन बनाए हैं. आईपीएल में उन्होंने 44 अर्धशतक और पांच शतक जमा चुके हैं. विराट का सर्वाधिक स्कोर 113 रन है, जो उन्होंने 18 मई 2016 को बैंगलोर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बनाया था. इस पारी में उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 113 रन जड़े थे. विराट ने 12 चौके और 8 छक्के लगाए थे. अभी तक आईपीएल करियर में विराट 32 बार नॉट आउट रहे हैं. आईपीएल क्रिकेट करियर में कोहली ने 578 चौके और 218 छक्के लगाए हैं. अपने आईपीएल गेंदबाजी प्रदर्शन में कोहली ने अभी तक 223 मैचों की 26 पारियों में 4 विकेट हासिल किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2 विकेट पर 25 रन है.
विराट की शादी, पत्नी, बेटी
11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली ने इटली में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की. दोनों ही अपनी फील्ड में कामयाब है. विराट की एक बेटी भी है जिनका नाम वामिका है. विराट कोहली काफी स्टाइलिश खिलाड़ी हैं. ये अक्सर अपने लुक के कारण चर्चा में रहते हैं. विराट उन खिलाड़ियों में से हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं.
विराट के अवॉर्ड
विराट ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया का दिल जीता है. ऐसे में विराट को कई बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है.
1. आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2012
2. बीसीसीआई का पॉली उमरीगर अवॉर्ड 2011-12, 2014-15, 2015-16
3. अर्जुन अवार्ड 2013
4. पद्मश्री अवार्ड 2017
5. आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर 2018
6. विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड 2016, 2017, 2018