पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. जिम्बाब्वे ने उसे पर्थ में खेले गए मुकाबले में एक रन से मात दी. इसके चलते उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं बुरी तरह बिगड़ गई हैं. पाकिस्तान की हार के बाद टीम के प्रदर्शन पर अंगुलियां उठ रही हैं. कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व, टीम सेलेक्शन और बल्लेबाजों की नाकामी पर पूर्व क्रिकेटर्स सवाल उठा रहे हैं. इस कड़ी में पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए सही टीम चुनकर नहीं ले गया. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए गधे को भी बाप बनाना पड़ता है.
वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर ठीक नहीं था यह बात एक साल से सबको पता है लेकिन किसी ने काम नहीं किया. उन्होंने कहा, एक साल से पूरा पाकिस्तान जानता था कि मिडिल ऑर्डर कमजोर है. उन्होंने ए स्पोर्ट्स के शो में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के चयन पर बात करते हुए कहा, 'ये लड़का बैठा है शोएब मलिक... अब मैं अगर कप्तान होता मेरा एंड गोल क्या है... कि वर्ल्ड कप कैसे जीतना है. अगर मुझे उसके लिए गधे को भी बाप बनाना पड़े मैं बना लूंगा. क्योंकि मेरे को अपना उल्लू सीधा करना है. मैं वर्ल्ड कप जीतने जा रहा हूं. अगर मुझे शोएब मलिक चाहिए तो मैं चेयरमैन और सेलेक्टर को साफ कहूंगा कि मुझे यह खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में चाहिए नहीं तो मैं कप्तानी नहीं करूंगा.'
अकरम ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की गलतियां भी उजागर कीं. उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे के बॉलर्स ने लैंथ पर गेंद डाली है जबकि पाकिस्तानी गेंदबाज यॉर्कर के लिए जा रहे थे. अब यह बॉलिंग कोच शॉन टेट को बताना होगा कि कहां पर बॉल डालनी है. इस तरह की गलतियां कैसे कर सकते हैं.