नीदरलैंड्स (Netherlands) की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में बड़ा उलटफेर किया है. टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है. ऐसे में अफ्रीकी फैंस, कप्तान खिलाड़ी जहां निराश हैं. वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अफ्रीकी टीम को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है. नीदरलैंड्स की जीत ने यहां टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. लेकिन इन सबके बीच अब सचिन तेंदुलकर का ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अफ्रीकी टीम को बुरी तरह ट्रोल किया है.
फिर चोकर्स साबित हुई अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका को अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'एक दोस्त के साथ नाश्ता करने गया था. उसको कहा कि हम डच करेंगे. लेकिन ये बात सुनते ही उसे ऐसा लगा कि उसका गला दब रहा है.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर अपने फनी ट्वीट्स के लिए नहीं जाने जाते हैं लेकिन इस पूर्व दिग्गज ने साउथ अफ्रीका की हार पर मजेदार ट्वीट का सभी का दिल जीत लिया. सचिन के साथ सहवाग ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि, मुझे लगता है कि सामने कौन टीम खेल रही है, साउथ अफ्रीका को इससे फर्क नहीं पड़ता है. वर्ल्ड कप में तो उनका गला खुद ही घुटता रहता है. इनकी बात करके हमारे 5-7 मिनट खराब हो गए.
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 158 रन बनाए लेकिन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम यहां 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 145 रन ही बना पाई. नीदलैंड के कॉलिन एकरमैन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज यहां पूरी तरह फेल रहे.