भारतीय क्रिकेट टीम (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ धांसू जीत दर्ज की है. लेकिन पिछले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और वो भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ. बांग्लादेश के खिलाफ बारिश प्रभावित मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले तो अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन बांग्लादेश की टीम ने यहां बारिश आने से पहले कमाल की बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. हालांकि बारिश रुकने के बाद मैच पलट गया और बांग्लादेश 5 रन से ये मुकाबला हार गया. टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने 31 गेंद पर अपना अर्धशतक जमाया, वहीं विराट ने भी कमाल की पारी खेली और टूर्नामेंट में लगातार तीसरा अर्धशतक ठोका.
बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने कमाल की बल्लेबाजी की और 21 गेंद पर ही 50 रन की पारी खेल दी. बांग्लादेश ने पावरप्ले में 60 रन बनाए. लेकिन बारिश रुकने के बाद टीम ने 40 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए. हालांकि इस जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल के दरवाजे पर पहुंच गई है. अगर भारतीय टीम जिम्बाब्वे को हरा देती है तो टीम फाइनल 4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
भारत करेगा पाकिस्तान का सपोर्ट
वहीं दूसरी तरफ अफ्रीकी टीम पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इसमें नया मोड़ यही होगा कि टीम इंडिया पाकिस्तान का समर्थन करेगी. भारत अगर जिम्बाब्वे को हरा देता है तो टीम 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप कर देगी. जबकि अफ्रीकी टीम 7 पॉइंट्स पर होगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स को हराना होगा. लेकिन पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखनी है तो टीम को अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे. और अगर पाकिस्तान यहां साउथ अफ्रीका को हराती है तो टीम यहां भारत की पॉइंट्स टेबल में टॉप करने में मदद करेगी. ऐसे में भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि आगे चलकर कोई खतरा न हो और पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को हरा दे.