तेजी से रन लेने के बाद विराट ने पकड़ा सीना, फैंस की बढ़ी चिंता, गावस्कर ने खोला पूरा राज

तेजी से रन लेने के बाद विराट ने पकड़ा सीना, फैंस की बढ़ी चिंता, गावस्कर ने खोला पूरा राज

विराट कोहली (Virat Kohli) को इस दुनिया का सबसे फिट क्रिकेटर कहा जाता है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के वर्कआउट वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर दिखते रहते हैं. इससे ये पता चलता है कि विराट खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करते हैं. कोहली का वजन जहां पहले ज्यादा हुआ करता था, वहीं पिछले 8 सालों में विराट का वजन 74 से 75 किलो ही है. विराट की फिटनेस को देखने के बाद दुनिया का हर युवा क्रिकेटर उनकी तरह बनना चाहता है. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ एक समय ऐसा आया जब विराट को भी परेशानी हुई.

 

रन लेने के दौरान हुआ ऐसा
जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट ने 25 गेंदों पर 26 रन बनाए थे. लेकिन एक समय उन्होंने बेहद तेजी से दो रन लिए. इस दौरान उन्हें अपना सीना पकड़ते हुए देखा गया. हालांकि विराट ने ऐसा क्यों किया और उस दौरान क्या विराट कोई परेशानी में थे. इसको लेकर फिलहाल तो कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसपर अपनी बात रखी है.

 

 

 

गावस्कर ने कहा कि, "वह विकेटों के बीच बहुत तेज दौड़ते हैं. हमेशा अतिरिक्त रन की तलाश में. आप देख सकते हैं कि जिस क्षण उन्होंने इस गेंद को खेला, वह जानते थे कि फील्डर कहां है, और वह जानते थे कि उनके पास पॉवर है. और इसलिए उनका लगा दूसरा रन है, लेकिन लिया नहीं और वे इसके बाद वह अपने आप को थोड़ा सा सांस दे रहे थे."

 

मैच की बात करें तो भारत ने केएल राहुल, सूर्य की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 186 रन बनाए. सूर्य ने 25 गेंद पर तूफानी 61 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में कुल 3 छक्के और दो चौके लगाए. लेकिन इसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम यहां 115 रन पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है और इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.