इंग्लैंड और पाकिस्तान (England and Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि, मुकाबले पर बारिश का साया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि मुकाबले को अगले दिन यानी की रिजर्व डे पर शिफ्ट किया जा सकता है. मेलबर्न में लगातार बारिश हो रही है. अब तक 6 में से 3 मुकाबले धुल चुके हैं. इसमें अफगानिस्तान- न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान- आयरलैंड और इंग्लैंड- ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले शामिल थे. ये सभी मुकाबले जहां धुल गए वहीं इंग्लैंड- आयरलैंड मुकाबले का नतीजा DL नियम के तहत तय किया गया. अब तक सिर्फ भारत पाकिस्तान और भारत जिम्बाब्वे का ही मुकाबला यहां हो पाया है.
इंडोर स्टेडियम हो सकता था बैकअप प्लान
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मेलबर्न एक ऐसा शहर है जहां क्रिकेट का पहला इंडोर स्टेडियम है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से इंडोर स्टेडियम बस कुछ ही किमी की दूरी पर है. एक समय यहां पर लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट मैचों का आयोजन होता था लेकिन अब इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता. इस स्टेडियम का नाम डॉकलैंड्स स्टेडियम है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा है कि, फाइनल को इसी मैदान पर शिफ्ट कर देना चाहिए. क्योंकि यहां बारिश से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आईसीसी को इस मैदान को बैकअप के तौर पर रखना चाहिए था. रिजर्व डे के दिन आईसीसी को इसे अपने प्लान में शामिल करना चाहिए था.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 90,000 के आसपास दर्शक बैठ सकते हैं. जबकि इंडोर क्रिकेट स्टेडियम यानी की डॉकलैंड्स स्टेडियम में सिर्फ 50,000 लोग.