वर्तमान में क्रिकेट में जितने भी मैच खेले जा रहे हैं, सभी अलग प्लान के साथ होते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम को लाइन के पीछे एक्सट्रा फील्डर्स के साथ देखा गया था, जिससे समय की बचत की जा सके. वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी को बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत में बारिश का अहम रोल तो था ही लेकिन इस बीच एक शख्स ऐसा भी था जो मैदान पर खिलाड़ियों की मदद कर रहा था. खिलाड़ी बारिश के चलते मैदान पर काफी ज्यादा फिसल रहे थे. ऐसे में भारत के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु एक अलग प्लान के साथ आए थे.
रघु बने संकटमोचक
रघु बाउंड्री की रस्सी के बाहर हाथ में एक ब्रश पकड़कर खड़े थे. इस दौरान वो खिलाड़ियों के जूतों में लगी कीचड़ को लगातार साफ कर रहे थे. इसका मकसद यही था कि कोई भी खिलाड़ी मैदान पर फिसले ना और अच्छे से फील्डिंग कर पाए. बता दें कि क्रिकेटर्स के जूतों में स्पाइक्स लगे होते हैं और यही खिलाड़ियों को मैदान पर अच्छी ग्रिप बनाने में मदद करते हैं लेकिन कई बार इन स्पाइक्स में कीचड़ जम जाता है जिसे निकालना जरूरी होता है. और रघु मैदान के बाहर से यही काम कर रहे थे.
मैच की बात करें तो भारत ने स्कोरबोर्ड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने धांसू शुरुआत की थी और 7 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना दिए थे. लिटन दास ने यहां भारतीय गेंदबाजों को खूब पीटा और 26 गेंद पर 59 रन बना दिए. हालांकि बारिश ने खेल रोका और बांग्लादेश की टीम यहां 17 रन आगे थी. लेकिन बारिश के रुकते ही बांग्लादेश की पूरी टीम सिमट गई.
बारिश रुकने के बाद जैसे ही खेल की शुरुआत हुई लिटन दास का पहला विकेट गिरा और इसके बाद टीम दबाव में आ गई. अंत में बांग्लादेश को 6 गेंद पर 20 रन बनाने थे. लेकिन टीम यहां 5 रन से हार गई. इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है. टीम को अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है.