'तुम्हारे लिए मैं गोली खा लेता लेकिन तुम्हें आउट नहीं होने देता', विराट कोहली पर हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान

'तुम्हारे लिए मैं गोली खा लेता लेकिन तुम्हें आउट नहीं होने देता', विराट कोहली पर हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान

टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 7वें ओवर में 31 रन पर 4 विकेट था. क्रीज पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ विराट कोहली मौजूद थे. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फैंस की भी टेंशन बढ़ चुकी थी क्योंकि भारत के हाथों से मैच फिसल रहा था. लेकिन विराट को आग उगलती पारी ने यहां टीम को सुपर 12 के मुकाबले में 4 विकेट से जीत दिला दी. विराट और हार्दिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई. लेकिन दोनों ने इस रन चेज को कैसे इतना आसान बनाया. बीसीसीआई ने इसी को लेकर दोनों का इंटरव्यू किया जिसमें हार्दिक ने विराट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

 

विराट ने जब हार्दिक से पूछा कि, हम दोनों जब क्रीज पर थे और टीम के 4 विकेट गिर गए थे तब आप क्या सोच रहे थे. इसपर हार्दिक पंड्या ने कहा कि उन्हें तभी लग रहा ता कि वह मुकाबला जीत सकते हैं. उन्हें विराट कोहली पर यकीन था और वह यह जानते थे कि कोहली अगर अंत तक पिच पर जमे रहते हैं तो कुछ भी हो सकता है. पंड्या ने कहा कि मुझे बस पिच पर खड़े रहना था और अंत तक मैच को लेकर जाना था.

 

 

 

मैं आपके लिए गोली खा लेता
पंड्या ने आगे कहा कि, अगर मैच के दौरान कोहली का विकेट बचाने के लिए मुझे गोली खानी पड़ती तो मैं वह भी कर लेता. मुझे बस कोहली के विकेट को सुरक्षित रखना था. मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि विराट कोहली ने मैच में जो पारी खेली. ऐसी पारी पहले कभी नहीं देखी थी. वहीं कोहली ने कहा कि जब हमें 8 गेंद पर 28 रन बनाने थे, तब पंड्या ने कहा कि यदि आप रऊफ पर अटैक करेंगे, तो वे दबाव में आ जाएंगे. जैसे ही मैंने 5वीं गेंद पर छक्का लगाया, सबकुछ बदल गया. अंतिम गेंद पर रऊफ दबाव में थे और मैं एक और छक्का लगाने में सफल रहा.

 

 

 

मैच के बाद हार्दिक की आंखों में आंसू
बता दें कि मैच के बाद हार्दिक ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, "अपने बच्चों के लिए शहर बदल देना बड़ी बात है. मैं मेरे बेटे से बहुत प्यार करता हूं और उसके लिए सबकुछ कर लूंगा. हालांकि, जब हम दोनों भाई छह साल के थे उस समय शहर और पूरा बिजनेस छोड़कर दूसरी जगह चले जाना बहुत बड़ी बात है. मैं उनके द्वारा किए गए कामों के लिए हमेशा कृतज्ञ रहूंगा."