टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में नीदरलैंड्स की टीम ने पहली जीत दर्ज कर ली है. टीम ने यहां जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है. जिम्बाब्वे की टीम का प्रदर्शन यहां बेहद औसत रहा, टीम की तरफ से कोई भी खास बल्लेबाजी नहीं कर पाया. टीम ने यहां 20-25 रन कम बनाए जिसका नतीजा ये रहा कि, नीदरलैंड्स ने 18 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. नीदरलैंड्स की तरफ से मैक्स ओडाड और टॉम कूपर ने 52 और 32 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. इस जीत के बाद अब जिम्बाब्वे की टीम तकरीबन टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है.
नीदलैंड्स पहले ही हो चुकी है बाहर
इससे पहले टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. वहीं नीदरलैंड्स की टीम अपने पिछले तीनों मुकाबले हार चुकी थी. जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. वहीं सीन विलियम्स सिर्फ 28 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज यहां 9 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. यहां 9 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 35 रन ही बनाए जिसका नतीजा ये रहा कि, पूरी टीम 19.2 ओवरों में ही 117 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट 17 के कुल स्कोर पर स्टीफन मायबर्ग के रूप में गिरा. लेकिन टीम के सामने लक्ष्य छोटा था जिसका उन्होंने आसानी से पीछा कर लिया.
नहीं चल पाए जिम्बाब्वे के बल्लेबाज
नीदरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बास डि लीडे (14 रन पर दो विकेट), लोगान वान बीक (17 रन पर दो विकेट) और ब्रैंडन ग्लोवर (29 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. करो या मरो के इस मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम ने 66 गेंद खाली खेली जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कितना जूझना पड़ रहा था. रजा अच्छी लय में दिखे और उन्होंने कई आकर्षक शॉट भी जड़े लेकिन जब लग रहा था कि वह टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले जाएंगे तब डि लीडे की गेंद को हवा में लहराकर फ्रेड क्लासेन को कैच दे बैठे.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे जिंबाब्वे की टीम पावर प्ले में सिर्फ 20 ही रन बना सकी. उसने इस दौरान कप्तान क्रेग इर्विन (03), रेगिस चकाब्वा (05) और वेस्ले माधेवेरे (01) के विकेट गंवाए. रजा ने इसके बाद पलटवार करते हुए रन गति में इजाफा किया. उन्होंने सीन विलियम्स के साथ 35 गेंद में 48 रन की साझेदारी की. वान मीकेरन के विलियम्स को आउट करके इस जोड़ी को तोड़ने के बाद जिंबाब्वे ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 20वें ओवर में सिमट गई.