टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया. 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. यह इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. टीम पर बाहर होने का खतरा गहरा गया है. जिम्बाब्वे ने पहली बार पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में हराया है. पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली. जिम्बाब्वे की तरफ से बॉलिंग में सिकंदर रज़ा ने कमाल किया और 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम (24 रन देकर चार विकेट) ने टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को आठ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए. वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने और शादाब खान (23 रन लेकर तीन विकेट) मिलकर सात खिलाड़ियों को आउट किया. इससे अच्छी शुरुआत करने वाली जिम्बाब्वे की लय बिगड़ गई. हारिस रऊफ ने भी टी20 गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ किफायती प्रदर्शन किया, उन्होंने चार ओवर में एक मेडन डालकर 12 रन दिये और एक विकेट झटका.
पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे. मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज क्रीज पर थे. आखिरी ओवर फेंकने के लिए ब्रेड इवांस ने गेंद थामी. पहली गेंद पर नवाज ने सामने की तरफ शॉट लगाया और उन्हें तीन रन मिले. अगली गेंद पर मोहम्मद वसीम ने चौका बटोरा. इससे पाकिस्तान को जीत के लिए चार गेंद में केवल चार रन चाहिए थे. अगली दो गेंद में इवांस ने केवल एक रन दिया. इससे पाकिस्तान पर प्रेशर आ गया. ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज मिड ऑफ पर लपके गए. अब पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे. शाहीन अफरीदी ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला लेकिन दूसरा रन पूरा नहीं कर पाए और रन आउट हो गए.
पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फिसला
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की स्टार ओपनिंग जोड़ी जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के आगे फंस गई. पाकिस्तान की बाउंड्री तीसरे ओवर में आई. लेकिन कप्तान बाबर आजम एक चौका लगाने के बाद ब्रेड इवांस की गेंद पर पॉइंट पर रयान बर्ल को कैच दे बैठे. उन्होंने नौ गेंद में चार रन बनाए. मोहम्मद रिजवान भी 16 गेंद में एक चौके-छक्के से 14 रन बनाने के बाद ब्लेसिंग मुजरबानी की गेंद पर बोल्ड हो गए. पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था. इफ्तिखार अहमद भी पांच रन बनाने के बाद ल्युक जोन्गवे की गेंद पर चलते बने. इससे पाकिस्तान का स्कोर तीन पर 36 रन हो गया.
शान मसूद और शादाब खान ने पारी को संभाला. दोनों ने सिंगल-डबल लेकर जिम्बाब्वे पर दबाव बनाने की कोशिश की. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की. इस दौरान शादाब ने एक छक्का भी लगाया. लेकिन सिकंदर रज़ा की स्पिन ने शादाब को फंसाया. वे 17 रन बनाकर आउट हुए. अगली ही गेंद पर रज़ा ने हैदर अली को खाता खोले बिना चलता कर दिया. इससे पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 88 रन हो गया. बढ़िया बैटिंग कर रहे शान मसूद भी रजा की फिरकी में उलझे और स्टंप हो गए. उन्होंने 38 गेंद में तीन चौकों से 44 रन की पारी खेली. मोहम्मद नवाज और वसीम ने ऐसे मुश्किल समय में टीम की नैया संभाली. दोनों ने 34 रन जोड़े और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए लेकिन आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे ने मैच अपने नाम कर लिया.
जिम्बाब्वे की पारी का हाल
जिम्बाब्वे ने कप्तान क्रेग इर्विन (19 रन) और वेस्ली मधेवेरे (17 रन) ने पहले विकेट के लिये 42 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की. इस भागीदारी का अंत रऊफ ने किया जब उनकी तेज रफ्तार वाली गेंद पर इर्विन शॉर्ट फाइन लेग पर मोहम्मद वसीम को कैच दे बैठे. दो गेंद बाद माधेवेरे भी पवेलियन पहुंच गये जिन्हें वसीम ने पगबाधा आउट किया जिसका इस बल्लेबाज ने रिव्यू लिया जो असफल रहा. मिल्टन शुम्बा (08) भी अपनी टीम की मदद नहीं कर सके और शादाब को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे. सीन विलियम्स (31 रन) और सिकंदर रजा (09) ने चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े थे कि शादाब ने 14वें ओवर में दोहरे झटके दे दिए. इससे जिम्बाब्वे की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लय खो बैठी.
शादाब ने पहले विलिम्यस और फिर रेजिस चाकाब्वा को आउट किया. अगले ओवर में वसीम ने भी जिम्बाब्वे को दोहरे झटके दिए. रजा फिर क्वालीफायर वाली अपनी फॉर्म दोहराने में असफल रहे और फिर ल्यूक जोंगवे भी अगली गेंद पर बोल्ड हो गये. ब्रैड इवांस ने 15 गेंद में 19 रन बनाए और रयान बर्ल 10 रन बनाकर नाबाद रहे.