ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) के दौरान पर्थ के मैदान पर जैसे ही जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान (Zimbabwe vs Pakistan) को हराया. सोशल मीडिया पर एक रन से हार के चलते पाकिस्तानी टीम को फैंस ट्रोल करने लगे. इस दौरान जीत के बाद जिम्बाब्वे के फैंस भी पीछे नहीं रहने वाले थे और उन्होंने मिस्टर बीन की तस्वीर शेयर करके पाकिस्तान से चार साल पुराना बदला पूरा किया. ऐसे में क्या है ये मिस्टर बीन विवाद और जिम्बाब्वे फैंस के साथ भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी क्यों इस तस्वीर को शेयर किया. चलिए जानते हैं विवाद.
बोर्ड की तस्वीर पर भड़के फैंस
दरअसल, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के मैच से पहले ही दोनों देशों के फैंस मिस्टर बीन को लेकर आपस में भिड़ गए थे. इसका सबसे बड़ा कारण कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है. क्योंकि उसने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले ट्विट्टर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. जिस पर जिम्बाब्वे के एक फैन को गुस्सा आया और उसने लिखा था कि हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे क्योंकि तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था. हम इस विवाद को मैदान पर देखेंगे. दुआ करो की कल बारिश तुम्हें बचा ले.
2016 से शुरू हुआ था किस्सा
गौरतलब है कि मिस्टर बीन वो हैं जो लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं और रोवन एटकिंसन इसका किरदार निभाते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन्हीं का इस्तेमाल करके जिम्बाब्वे के हरारे में साल 2016 में कृषि शो के दौरान के नकली मिस्टर बीन बनाकर जिम्बावे भेज दिया था. तबसे लेकर अभी तक जिम्बाब्वे के फैन इस बात को भुला नहीं सके और हिसाब बराबर करना चाहते थे. इस तरह जैसे ही उनकी टीम ने पाकिस्तान को एक रन से हराया फैन ने मिस्टर बीन की तस्वीर पोस्ट करके पाकिस्तान से हिसाब बराबर करने में जरा भी कोताही नहीं बरती.
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने जीत के बाद अपने ट्वीट में लिखा था कि जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! शेवरॉन को बधाई! अगली बार असली मिस्टर बीन भेजो.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का आया जवाब
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है .. और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है। मिस्टर प्रेसिटेंड बधाई हो! आपकी टीम ने वास्तव में अच्छा खेला.
जिम्बाब्वे तारीफ की हकदार है
जबकि भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी मिस्टर बीन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया है और इसे अपसेट यानी के उलटफेर मत कहो. यह अपमानजनक होगा. जिम्बाब्वे ने बहुत अच्छा खेला है और सभी सम्मान और प्रशंसा के पात्र हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से हराकर उलटफेर किया. जिम्बाब्वे ने 131 रन के लक्ष्य का अच्छा बचाव किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लगातार अंतराल पर विकेट झटककर विपक्षी टीम को आठ विकेट पर 129 रन ही बनाने दिए. पाकिस्तान में जन्में ऑल राउंडर सिकंदर रजा ने मध्य के ओवरों में मैच का रूख बदल दिया जिन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें शान मसूद (44 रन), शादाब खान (17 रन) और हैदर अली का विकेट शामिल था.