भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी20 तीनों ही फॉर्मेट में उनकी तूती बोलती है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 विश्व विजेता बनी थी, लेकिन उसके बाद विराट कोहली बतौर कप्तान आईसीसी इवेंट में खिताब नहीं जीत सके और इसका मलाल उन्हें जरूर रहेगा।
VIRAT'S 34TH BIRTHDAY: BCCI,Yuvi-Bhajji से लेकर IPL Franchises तक सभी ने Virat को किया Birthday Wish
Cricket, Team India, India, T20 World Cup, Sports Tak, AAJ TAK, Pragyan Ojha, Madan Lal

SportsTak
अपडेट: