मैच का पहला ओवर कराने आया 23 साल का गेंदबाज, 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर किया कमाल

मैच का पहला ओवर कराने आया 23 साल का गेंदबाज, 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर किया कमाल

नई दिल्ली। उम्र भले 23 वर्ष हो लेकिन जब हाथों में कला हो तो इतिहास रचने में देर नहीं लगती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेल ट्रंपलमेन ने जिन्होंने स्कटॉलैंड के खिलाफ मैच के पहले ओवर में ही कुछ ऐसा किया, जिसे कर पाना बड़े-बड़े गेंदबाज के बस की बात नहीं होती. ट्रंपलमेन ने नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में मैच के पहले ओवर में ही 3 विकेट निकाल लिए और स्कॉटलैंड कि टीम को शुरुआत में ही बैकफुट पर भेज दिया. ट्रंपलमेन ने स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बैरिंगटन के अलावा जार्ज मुनसे और कैलम मैक्लियोड को एक-एक कर पवेलियन की राह दिखा दी.

कुछ इस तरह चटकाए विकेट
ट्रंपलमेन जब मैच का पहला ओवर डालने आए तो क्रीज पर पहली गेंद खेलने के लिए मुनसे तैयार थे. शायद उन्हें यह पता नहीं था कि पहली गेंद ही उनकी इस मैच की आखिरी गेंद हो जाएगी. पहली गेंद पर कट करने के चक्कर में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे स्टंप में जा घुसी और वह बोल्ड हो गए. कुछ इसी प्रकार ओवर की तीसरी गेंद में मैक्लियोड भी अपना विकेट गवां बैठे, जब गेंद उनके बल्ले के किनारा लेते हुए स्टंप पर लगी. ओवर की चौथी गेंद पर बैरिंगटन एक सीधी गेंद को गलत खेल गए और एलबीडबलू आउट हो गए. हालांकि उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल किया लेकिन अंपायर कॉल होने की वजह से उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा. इस तरह ट्रंपलमेन ने पहले ओवर में दो रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.

टी20 विश्व कप में ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज 

स्कॉलैंड ने दिया 109 रनों का लक्ष्य 
सुपर-12 के ग्रुप बी के मुकाबले में स्कॉलैंड और नामीबिया आमने सामने थे. नामीबिया अपना पहला सुपर-12 मुकाबला खेल रहा था तो वहीं स्कॉटलैंड अफगानिस्तान से अपना पहला मुकाबला हार के आया था. ऐसे में तीन विकेट शुरू में जल्दी गिरने के बाद स्कॉटलैंड ने वापसी की और निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर सम्मानजनक 109 रन बनाए. स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 44 रन माइकल लीस्क ही बना सके. जबकि नामीबिया की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट रुबेल ट्रंपलमेन ने लिए.