भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमर कस ली है. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया की पहली टक्कर पाकिस्तान के खिलाफ होगी. ये मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में होगी. बीसीसीआई ने इस महासंग्राम के लिए 15 खिलाडि़यों वाली मुख्य टीम के अलावा तीन रिजर्व खिलाडि़यों के नामों का भी ऐलान किया है. भारतीय टीम में चुने गए खिलाडि़यों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है, लेकिन फिर भी कई ऐसे नाम हैं जो अपना पहला ही टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. ऐसे में अगर कहा जाए कि ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करेंगे तो गलत नहीं होगा. आपको ये बात जानकर ताज्जुब हो सकता है कि टी20 विश्व कप में डेब्यू करने जा रहे इन खिलाडि़यों में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम भी शामिल हैं. आइए, जानते हैं कि बाकी के पांच नाम किन खिलाडि़यों के हैं.
1. केएल राहुल: इस सूची में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम केएल राहुल का ही है. राहुल लंबे समय से टीम इंडिया के साथ हैं लेकिन कभी भी टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सके हैं. ये पहली बार है कि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया है. राहुल ने टीम इंडिया के लिए 49 टी20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 39.92 की औसत और 142.19 के स्ट्राइक रेट से 1557 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए हैं. राहुल का उच्चतम स्कोर नाबाद 110 रन है. इस दौरान उनके बल्ले से 138 चौके और 63 छक्के भी निकले हैं. आईपीएल में भी राहुल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 626 रन बनाए हैं.
2. ऋषभ पंत: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से इस विश्व कप में टीम को काफी उम्मीदें हैं. पंत साल 2019 में वनडे विश्व कप खेल चुके हैं लेकिन ये पहला टी20 विश्व कप है. पंत ने भारत के लिए 33 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 21.33 की औसत और 123.07 के औसत के साथ 512 रन बनाए हैं. पंत ने 39 चौके और 21 छक्के भी लगाए हैं. आईपीएल 2021 में पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 419 रन बनाए.
4. इशान किशन: टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय अभियान की जिम्मेदारी युवा कंधों पर भी होगी. इसमें एक नाम इशान किशन का भी है. बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इशान अपना पहला टी20 विश्व कप खेलने जा रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए जो 3 टी20 मैच खेले हैं उनमें उन्होंने 40 की औसत और 145.45 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए हैं. इस दौरान किशन ने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए.
5. शार्दुल ठाकुर: ये वो बदलाव है जो टीम इंडिया ने अपनी टी20 विश्व कप टीम में किया है. मतलब शार्दुल ठाकुर पहले रिजर्व क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल थे और अक्षर पटेल मुख्य 15 खिलाडि़यों में. लेकिन बाद में अक्षर पटेल को रिजर्व लिस्ट में डालकर शार्दुल को मुख्य 15 क्रिकेटरों में शुमार कर लिया गया. यूं तो शार्दुल टीम इंडिया के लिए 22 टी20 मैच खेल चुके हैं लेकिन ये उनका पहला ही टी20 विश्व कप होगा. शार्दुल ने 22 मैचों में 31 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.11 का रहा है.
6. वरुण चक्रवर्ती: ये मिस्ट्री स्पिनर इस टी20 विश्व कप में सभी की नजरों में रहने वाला है. वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए जो तीन टी20 मैच खेले हैं उनमें उनके खाते में विकेट भले ही दो आए हैं लेकिन इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट बेहद शानदार यानी 5.30 का रहा है. वरुण आईपीएल में लगातार बेहतरीन खेल दिखाते रहे हैं और टीम इंडिया व उसके प्रशंसक उनसे टी20 वर्ल्ड कप में भी इसी तरह की उम्मीद कर रहे हैं.
7. राहुल चाहर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बता चुके हैं कि उन्होंने युजवेंद्र चहल की जगह टी20 विश्व कप टीम में राहुल चाहर को क्यों चुना. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राहुल चाहर कप्तान और टीम की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं. वैसे, राहुल चाहर ने टीम इंडिया के लिए 5 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इनमें उन्होंने 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान राहुल चाहर ने 7.61 की इकोनॉमी रेट से रन दिए.