15 दिन और 28 मैच बाद आया टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का पहला शतक, बटलर ने 6 छक्‍कों से मनाया जश्‍न

15 दिन और 28 मैच बाद आया टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का पहला शतक, बटलर ने 6 छक्‍कों से मनाया जश्‍न

नई दिल्‍ली. टी20 विश्‍व कप 17 अक्‍टूबर को शुरू हुआ और उसके बाद से अब तक 28 मैच हो चुके हैं. और 29वें मैच में आखिरकार इस टूर्नामेंट का पहला शतक लग गया. ये सैकड़ा इंग्‍लैंड के धुरंधर बल्‍लेबाज जोस बटलर के बल्‍ले से निकला. बटलर ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 67 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर ये कारनामा अंजाम दिया. बटलर ने अपनी पारी में 6 छक्‍के और इतने ही चौके लगाए. यानी उन्‍होंने 101 में से 60 रन तो चौकों और छक्‍कों की मदद से सिर्फ 12 गेंदों पर ही बना दिए. बटलर ने पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप स्‍क्‍वायर लेग पर छक्‍का जड़कर शतक पूरा किया. टी20 वर्ल्‍ड कप में शतक लगाने वाले बटलर इंग्‍लैंड के दूसरे और कुल नौवें बल्‍लेबाज बने हैं. इससे पहले साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एलेक्‍स हेल्‍स ने शतक लगाया था. इंग्‍लैंड के तीन विकेट पर पावरप्‍ले में 35 रनों तक पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद 31 साल के बटलर ने कप्‍तान ऑएन मॉर्गन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 112 रनों की अहम साझेदारी की.  

रिकॉर्ड लिस्‍ट 

  • - बटलर टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले एलेक्‍स हेल्‍स, लियाम लिविंगस्‍टोन और डेविड मलान के बाद चौथे इंग्लिश बल्‍लेबाज है.
  • - बटलर तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले इंग्‍लैंड के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं. 
    -टी20 वर्ल्‍ड कप में शतक लगाने वाले जोस बटलर न्‍यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के बाद दूसरे विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं. 
    - बटलर ने चौथे विकेट के लिए मॉर्गन के साथ 112 रन जोड़े. ये इस प्रारूप में इंग्‍लैंड के लिए चौथे विकेट की संयुक्‍त सबसे बड़ी साझेदारी है. मॉर्गन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ केविन पीटरसन के साथ भी 112 रन जोड़े थे.

 

टी20 वर्ल्‍ड कप में पहला शतक लगाने वाले धुरंधर 
2007 - क्रिस गेल
2009 - एक भी शतक नहीं लगा. 
2010 - सुरेश रैना
2012 - ब्रैंडन मैकुलम
2014 - एलेक्‍स हेल्‍स
2016 - तमीम इकबाल
2021 - जोस बटलर

 

टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड 
67 : जोस बटलर बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021 
66: क्रिस गेल बनाम भारत, ब्रिजटाउन, 2010 
66: मार्लोन सैमुअल्‍स बनाम इंग्‍लैंड, कोलकाता, 2016