नई दिल्ली। टी 20 विश्व कप 2021 की अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ बदलाव किए है. इसमें अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह खिलाया गया है. अश्विन 4 साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. अश्विन की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चार साल, तीन महीने यानी 51 महीने के बाद वापसी हुई है. सूर्युकमार यादव, जो पीठ में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाए थे, उन्हें भी इशान किशन की जगह टीम में जगह दी गई है. सेमीफाइनल में बर्थ बुक करने की संभावना के साथ, कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एक मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद से उतरी है.
छठी बार विराट के हाथों से फिसला टॉस
आज का मैच कितना अहम है इसे भारतीय टीम अच्छे से समझती है. ऐसे में टॉस के दौरान विराट कोहली ने कहा कि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि स्थिति विकट है. विराट ने कहा कि, उनके पास अभी भी एक मौका है. हम एक टीम के रूप में मौके को देखेंगे और सकारात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे. हम जानते हैं कि हम क्षमता के अनुरूप नहीं खेले हैं, जो भी कारण हो सकते हैं. इसमें सुधार करने की जरूरत है. अफगानिस्तान के खिलाफ हम बोर्ड पर ज्यादा स्कोर टांगना चाहते हैं.
दोनों टीमें
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.