नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ट्रॉफी भले ही न जीत सका हो लेकिन 29 सालों के इतिहास में पहली बार किसी विश्व कप में भारत को हराने में सफल हुई. पाकिस्तान ने सुपर-12 में दमदार खेल दिखाया और एक भी मैच न हारते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और फैंस ने हार का विलेन हसन अली को ठहराया. सेमीफाइनल में हसन अली की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की जिससे मैच पाकिस्तान की झोली से फिसल गया. इस हार के बाद हसन अली पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा और उन्हें फैंस ने जमकर गालियां बल्कि पाकिस्तान न आने की धमकी भी दे डाली थी. इसके बाद हसन अली ने अब अपनी घातक गेंदबाजी से फैंस को करारा जवाब दे डाला है.
बांग्लादेश के झटके तीन विकेट
दरअसल, विश्व कप में सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पाकिस्तान अपने वतन वापस नहीं लौटी और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए सीधा दुबई से बांग्लादेश रवाना हो गई. जहां ढाका में खेले गए पहले टी20 मैच में हसन अली ने बंगलादेशी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और अपनी पैनी गेंदबाजी का शानदार नजर पेश किया. हसन ने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. हसन ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (1 रन), नुरुल हसन (28 रन) और अनिमुल इस्लाम(2 रन) को चलता किया. चार ओवर के स्पेल में हसन ने सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट झटके. जबकि 12 डॉट गेंद भी डाली. इस तरह विश्व कप में बुरी मार खाने वाले हसन ने अब अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करार जवाब दे दिया है. जो कल तक उन्हें पाकिस्तान की हार का विलेन मान रहे थे.
बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका बांग्लादेश
वहीं मैच की बात करें तो हसन की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी. हसन अली के अलावा पाकिस्तान की तरफ से दो विकेट मोहम्मद वसीम जूनियर और एक-एक विकेट मोहम्मद नवाज़ और शादाब खान ने लिए.