ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की इस शर्मनाक हरकत पर भड़क उठे अख्तर, लगाई लताड़

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की इस शर्मनाक हरकत पर भड़क उठे अख्तर, लगाई लताड़

नई दिल्ली। अपने पड़ोसी मुल्क न्यूजीलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश में जश्न मना रहे थे. तभी उन्होंने जोश में होश गंवाते हुए ऐसी हरकत कर डाली. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भड़क उठे हैं. दरअसल, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हासिल करने के बाद सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. इसी बीच ड्रेसिंग रूम में जाकर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अपने जूते में भरकर बीयर को पी लिया था. उनकी देखा-देखी मार्कस स्टोयनिस भी खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने भी इसी तरह जश्न मनाया. इस घटना पर अख्तर काफी नाराज हुए उन्होंने ट्वीट करते हुए इसे घिनौना करार दिया.

 

रविवार को न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन के 85 रन की बदौलत 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका कप्तान आरोन फिंच के रूप में लगा, जो सिर्फ पांच रन ही बना सके थे. इसके बाद मिचेल मार्श क्रीज पर उतरे और उन्होंने नाबाद 77 रन की दमदार पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए टीम को चैंपियन बना डाला. जबकि उनके साथ मैक्सवेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस तरह जीत के बाद बीयर को जूते में भरकर पीने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ सभी लोग ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल करने लगे.

 

अख्तर ने बताई घिनौनी हरकत 

पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने जैसे ही इस वीडियो को देखा उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "जश्न मनाने का थोड़ा घिनौना तरीका नहीं है क्या ये?" हालांकि उनके इस सवाल का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई जवाब नहीं आया और फैंस ने उनके भी मजे लेने शुरू कर दिए.

 

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल मैच के दौरान अख्तर भी स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने इस मुकाबले का पूरा आनंद लिया. इसके अलावा उन्हें मैच के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से भी बातचीत करते देखा गया था. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी.