नई दिल्ली। भारत को अपने दूसरे मुकाबले में भी करारी शिकस्त मिली है. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दे दी है. पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की बड़ी हार के बाद टीम को एक बार फिर न बल्लेबाजों से मदद मिली और न ही गेंदबाजों से और पूरी टीम बिखर गई. अब पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर दूसरे देशों के खिलाड़ी भी टीम इंडिया पर हमला बोल रहे हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी नाम जुड़ चुका है. अख्तर ने टीम इंडिया के हैरान कर देने वाले प्रदर्शन पर अपनी बात रखी है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से टीम इंडिया पर हमला बोला है और कहां कि, हिंदुस्तान की शामत तो आनी ही थी और वो आ चुकी है. वो हार चूके हैं.
प्लेइंग 11 पर भी उठाया सवाल
शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के प्लेइंग 11 पर भी सवाल उठाया और कहा कि, रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत करवानी चाहिए थी लेकिन टीम ने यहां इशान किशन से करवाया. वहीं उन्होंने पांड्या के गेंदबाजी पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा, 'पांड्या आखिर में गेंदबाजी करने आए. उन्हें पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी.' अख्तर के अनुसार कल के मुकाबले में भारतीय टीम किस पॉलिसी के साथ खेल रही थी उनके समझ के परे है.
अख्तर ने अंत में टीम के हर खिलाड़ियों को निशाना बनाते हुए कहा कि, 'इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना छोड़ दें और ग्राउंड पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दें.' आपके पास अच्छी गेंदबाजी लाइनअप नहीं है. आप अगर सोचते हैं को आप अपनी इस गेंदबाजी लाइनअप से जीत जाएंगे तो ऐसा कभी नहीं हो पाएगा.

