नई दिल्ली। दुबई के मैदान में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का बल्ला जमकर गरजा. विलियमसन ने बड़े मैच में धीमी शुरुआत करने के बाद ऐसा गियर बदला कि अर्धशतकीय पारी से कोहराम मचा डाला. विलियमसन ने 48 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बत्ती गुल कर डाली. उनके एक ओवर में विलियमसन ने 22 रन जुटाए. इस तरह अपनी तूफानी पारी से अब विलियमसन ने रिकॉर्ड की बारिश कर डाली है.
पहली 19 गेंदों में बनाए 18 रन
पारी के चौथे ओवर में न्यूजीलैंड को डैरिल मिचेल के रूप में 28 के स्कोर पर पहला झटका लगा और क्रीज पर कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी करने उतरे. विलियमसन ने शुरू में धीमी बल्लेबाजी की और एक समय वह 19 गेंदों में 18 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद विलियमसन का कैच छूटा और उन्होंने बल्लेबाजी में गियर बदलते हुए शॉट्स लगाना शुरू कर दिए. जिसका आलम यह रहा कि 32 गेंदों में उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल मैच की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ डाली. इसके साथ ही वह आईसीसी टी20 फाइनल में बतौर कप्तान फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए. उनसे पहले श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने भी साल 2009 के आईसीसी टी20 फाइनल में फिफ्टी जड़ी थी.
ICC वर्ल्ड T20 फाइनल में 50 से अधिक रन बनाने वाले कप्तान:-
कुमार संगकारा बनाम पाकिस्तान, लॉर्ड्स, 2009
केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
इस फिफ्टी के साथ ही न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक बार 50 से अधिक का स्कोर टी20 अंतरराष्ट्रीय में बनाने के मामले में वह तीसरे स्थान पार आ गए.
T20I में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज :-
20 - मार्टिन गप्टिल
15 - ब्रेंडन मैकुलम
14 - कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन
85 रन बनाकर इतिहास रचने से चूके विलियमसन
हालांकि फिफ्टी जड़ने के बाद विलियमसन का बल्ला यहीं नहीं रुका और उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाना जारी रखा. पारी के 16वें ओवर में जब स्टार्क गेंदबाजी करने आए तो विलियमसन ने उनकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा के रख दी. उनके ओवर में विलियमसन ने चार चौके और एक छक्का जड़ने के साथ 22 रन बटोर डाले. मगर 48 गेंदों में 85 रन बनाने के साथ उनकी पारी का अंत हो गया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके तो तीन छक्के मारे. मगर 85 रन पर आउट होने के साथ विलियमसन एक कीर्तिमान रचने से चूक गए. वह आईसीसी टी20 फाइनल में सबसे अधिक रनों की पारी में वेस्टइंडीज के मार्लोन सैम्युएल्स की बराबरी ही कर सके. अगर विलियमसन एक रन और बना लेते तो सबसे आईसीसी टी20 फाइनल में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता.
आईसीसी टी20 फाइनल में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज :-
85* : मार्लन सैमुअल्स बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2016
85 : केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
इस तरह विलियमसन की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य को हासिल कर पहली बार टी20 विश्व कप पर कब्जा जमा पाता है या नहीं.