नई दिल्ली। दुबई में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए आईसीसी टी20 विश्व कप की ट्राफी पर पहली बार कब्जा जमाया. पांच बार की वनडे विश्व कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया अभी तक सिर्फ टी20 विश्व कप की ट्राफी नहीं जीती थी. जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अब टी20 क्रिकेट में भी अपनी बादशाहत का बिगुल बजा दिया है. इस तरह एक ऐसा संयोग सामने आया है, जो फाइनल मुकाबले से पहले ही ऐसे संकेत दे रहा था कि टी20 विश्व कप की ट्राफी ऑस्ट्रेलिया के पास जाने वाली है. इस संयोग में 6 सालों का एक दिलचस्प आंकडा सामने निकल कर आया है. जिसके हिसाब से देखें तो हर छह साल में ऑस्ट्रेलिया ने अलग- अलग आईसीसी ट्राफी पर कब्जा जमाया है.
क्या हैं यह ख़ास संयोग
ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में जीतते ही साल 2003 से चला आ रहा दिलचस्प संयोग सच साबित हो गया है. इसके हिसाब से ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले साल 2003 में आईसीसी वनडे विश्व कप जीता था. उसके ठीक छह साल बाद 2009 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी जीती थी. फिर इसके ठीक छह साल बाद यानि 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा आईसीसी वनडे विश्व कप जीता. अब इसके ठीक छह साल बाद यानि 2021 में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. इस हिसाब से देखें तो इन आकड़ों के हिसाब से न्यूजीलैंड के सामने किस्मत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के उपर भारी रहा और वह पहली बार टी20 किंग बनके उभरी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2007 का वनडे वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया है, लेकिन अलग-अलग आईसीसी टी20 ट्राफी के मामलों में ये संयोग छह साल के हिसाब से आगे बढ़ता आ रहा है.
मार्श और वॉर्नर के दम पर जीता ऑस्ट्रेलिया
मैच की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन की 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी के चलते न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया था. मगर जवाब में डेविड वॉर्नर (53) और मिचेल मार्श (77) की अर्धशतकीय पारियों के चलते ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच में जीत हासिल करते हुए पहली बार टी20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया.