भारत और पाकिस्तान दोनों का ओपनिंग मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में होगा. ये एक हाई- वोल्टेज मुकाबला होगा जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे है. अब तक कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने इस मैच को लेकर अपनी जरूरी राय दे दी है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर भी अब इस लाइनअप का हिस्सा बन चुके हैं. आमिर ने इस बार भारतीय पेस अटैक के लीडर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है.
आमिर ने जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के पेसर शाहीन अफरीदी की तुलना को बेतुका बताया है. पूर्व तेज गेंजबाज ने यहां कहा कि, बुमराह को खेलते हुए समय हो चुका है जबकि शाहीन अभी युवा हैं और काफी कुछ सीख रहे हैं. आमिर ने ये भी कहा कि, गुजरात पेसर वर्तमान में दुनिया के बेस्ट टी20 गेंदबाज हैं, खासकर जब वो डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं.
नई गेंद से बुमराह का कोई तोड़ नहीं
आमिर ने यूट्यूब चैनल 'अनकट' को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि, शाहीन वर्तमान में पाकिस्तान के बेस्ट गेंदबाज हैं और पिछले डेढ़ सालों में उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. लेकिन बुमराह की अगर बात करें तो वो नई गेंद से काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा कि, पेस अटैक के मामले में उनकी टीम भारत पर ज्यादा भारी है तो वहीं स्पिन अटैक में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.
शाहीन पर टीम को भरोसा
शाहीन को लेकर आमिर ने आगे कहा कि, पाकिस्तान में फिलहाल उनके जैसा कोई गेंदबाज नहीं है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला काफी दमदार होने वाला है. दोनों टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं जहां भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है. अब तक पाकिस्तान ने एक भी मैच नहीं जीता है. ऐसे में 24 अक्टूबर का मैच दोनों के लिए काफी अहम होगा.