नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से बुरी हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. जिसमें टीम इंडिया के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दुबई में टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही थी और इसी दौरान पिछले काफी समय से मैदान में गेंदबाजी न करने वाले हार्दिक पांड्या अब गेंदबाजी करते नजर आए हैं. इससे टीम इंडिया को कुछ राहत जरूर मिली होगी. ख़बरों के मुताबिक़ उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. भारत के लिए आई इस राहत भरी खबर के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में वह संतुलन मिल सकता है जिसकी टीम इंडिया को लंबे समय से तलाश थी.
कोच शास्त्री और मेंटोर धोनी के सामने हार्दिक ने की गेंदबाजी
बुधवार को हार्दिक ने स्ट्रेंथ एंव कंडिशनिंग कोच सोहुम देसाई और फिजियो नीतिन पटेल के मार्गदर्शन में ‘फिटनेस ड्रिल’ की. इसके बाद उन्होंने नेट पर भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी की. भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी भी हार्दिक को अभ्यास करते देख रहे थे. हार्दिक ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ क थ्रोडाउन का सामना किया. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक बल्लेबाजी से विफल रहे थे और सिर्फ 11 रन ही बना सके थे. ऐसे में गेंदबाजी न करना और बल्लेबाजी में भी विफल रहने के कारण लोग हार्दिक के चयन पर सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद अब हार्दिक ने गेंदबाजी शुरू करके अपने आलोचकों को भी जवाब दे दिया है.