सौरव गांगुली पर बड़ी खबर, हितों का टकराव रोकने के लिए छोड़ेंगे ये पद : रिपोर्ट

सौरव गांगुली पर बड़ी खबर, हितों का टकराव रोकने के लिए छोड़ेंगे ये पद : रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद पर तैनात सौरव गांगुली ने हितों के टकराव मामले से बचने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट में बताया गया कि गांगुली ने अब कोलकाता स्थित एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब के निदेशक का पद त्यागने का इरादा बना लिया है. इससे साफ़ नजर आता है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली अभी अपनी सेवा बीसीसीआई को देते रहेंगे.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली ने मोहन बागान में अपनी भूमिका से हटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मोहन बागान भारतीय फुटबॉल के दो सबसे सम्मानित और लोकप्रिय क्लबों में से एक है, जो इंडियन सुपर लीग का हिस्सा है. गांगुली सिर्फ मोहन बागान क्लब के निदेशकों में से एक ही नहीं बल्कि इसके शेयरधारक भी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गांगुली जब तक बीसीसीआई की बागडोर अपने हाथ में लिए हुए हैं तब तक वह इस पद से दूर रहेंगे. जिससे हितों के टकराव जैसा मामला सामने न आए.

बता दें कि एटीके मोहन बागान आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के स्वामित्व वाली फुटबॉल टीम है, जिसने सोमवार को रिकॉर्ड 7,090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आईपीएल की नई टीम खरीदी है. आरपी-एसजी समूह कोलकाता के दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका की कंपनी ने सबसे ज्यादा की बोली लगाकर लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदी है.