ब्रेट ली बोले इस वर्ल्ड कप राहुल बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, कोहली के कंधों से कम करेंगे भार

ब्रेट ली बोले इस वर्ल्ड कप राहुल बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, कोहली के कंधों से कम करेंगे भार

आईपीएल 14 अब अपने आखिरी मैच तक पहुंच चुका है। आज चेन्नई और कोलकाता के बीच फाइनल की जंग है। इस आईपीएल भी पंजाब की टीम खिताब जीतने से चूक गई। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने हर बार की तरह इस सीजन भी जमकर रन बरसाए लेकिन टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ नहीं कर पाई। ऐसे में हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी चाहता है कि जैसे राहुल आईपीएल में खेले हैं वैसे ही अगर टी20 वर्ल्ड कप में भी गेंदबाजों पर बरस जाएं तो मजा आ जाएगा।

राहुल से इस वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी उम्मीद है। दिग्गज भी मानते हैं कि इस वर्ल्ड कप राहुल का बल्ला जमकर गरजने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली का तो कहना है कि इस बार राहुल टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे साथ ही वो विराट कोहली का दबाव तक कम कर देंगे। ब्रेट ली का कहना है कि “मेरे हिसाब से केएल राहुल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। मुझे लगता है कि राहुल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं और वह पिलर हैं जिनके रहते हुए बाकी खिलाड़ी खुद की पारी को बुन सकते हैं। क्योंकि राहुल के रन बनाने से कोहली के ऊपर से प्रेशर हट जाता है। इसके चलते कोहली अपना नेचुरल गेम खेल पाते हैं और जाहिर तौर पर बतौर कप्तान यह कोहली का लास्ट टी-20 वर्ल्ड कप होगा तो वह इसमें दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे”।  

साफ है ब्रेट ली की बात में दम तो है। क्योंकि जिस तरह राहुल का बल्ला इस आईपीएल गरजा है वैसा किसी भी भारतीय बल्लेबाज का नहीं चला। राहुल ने इस आईपीएल 13 मैचों में कुल 62.60 की औसत से 626 रन बनाए। जहां उनका स्ट्राइक रेट 138.80 का रहा और चेन्नई के खिलाफ उनकी 42 गेंदों में नाबाद 98 रन की धुआंधार पारी कौन भूल सकता है। जिससे ये पता चलता है कि राहुल एक छोर संभाल कर रन बनाना ही नहीं एक पॉवर हिटर की तरह गेम का पल भर में रूख भी बदल सकते हैं। ऐसे में ब्रेट ली की बात सही है कि अगर राहुल इस वर्ल्ड कप जमकर बरसे तो कोहली के कंधों पर से भार अपने आप कम हो जाएगा। जिससे विराट खुल कर खेल सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा।