धोनी का दोस्‍त टी20 वर्ल्‍ड कप में शतक जड़ने वाला पहला एशियाई बल्‍लेबाज

धोनी का दोस्‍त टी20 वर्ल्‍ड कप में शतक जड़ने वाला पहला एशियाई बल्‍लेबाज

भारत के लिए कई खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप में अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है. युवराज सिंह ने 6 गेंदों में 6 छक्के मारे हैं तो वहीं विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने टीम को अपने बल्ले के दम पर हारे हुए मैच जिताए हैं. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो एक वक्त टीम की बल्लेबाजी का स्तंभ रह चुका है. वह खिलाड़ी और कोई नहीं महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त सुरेश रैना हैं. वह पहले ऐसे एशियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 विश्व कप में शतक लगाया है. वह क्रिस गेल के बाद विश्व कप में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. रैना ने यह कारनामा 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह शतकीय पारी

2010 का टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज में खेला गया था. भारत का ग्रुप स्टेज में मुकाबला साउथ अफ्रीका से था. सुरेश रैना जब क्रीज पर आए तो टीम की हालत थोड़ी खराब थी. लेकिन रैना आक्रमक खेल दिखाते हुए अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरस पड़े. उन्होंने डेल स्टेन और मोर्केल जैसे गेंदबाजों पर बरसते हुए 60 गेंदों में 101 रन की शतकीय पारी खेली. इस पारी में रैना के बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले और स्ट्राइक रेट 168.33 का रहा. रैना कि इस पारी की वजह से टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 186 रन बनाने में कामयाब रही और 14 रनों से जीत दर्ज की.