नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले 24 अक्टूबर मैच से पहले आइकॉनिक महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथ मेंटोर के रूप में जुड़ चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार आईपीएल का खिताब जिताने के बाद धोनी अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सफर पर टीम इंडिया के साथ निकल चुके हैं और खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं. हाल ही में धोनी को आखिरी वॉर्म अप मैच में ईशान किशन को कीपिंग की प्रैक्टिस करवाते हुए देखा गया था, तो वहीं अब धोनी भारतीय क्रिकेटर्स के साथ नेट्स में एक नए रोल में देखे गए हैं. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें धोनी को नेट्स में थ्रोडाउन करते हुए देखा जा सकता है. इस ट्वीट में धोनी की कुल तीन तस्वीरों को बीसीसीआई ने ट्वीट किया है जिसमें वो थ्रोडाउन करते हुए देखे जा सकते हैं.
नेट्स में दिखा धोनी का जलवा
बीसीसीआई ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है कि, टीम इंडिया के लेटेस्ट थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट का खुलासा. धोनी इस फोटो में किस बल्लेबाज को अभ्यास करवा रहे हैं फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन एक बात तो तय है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का अभ्यास काफी अच्छा चल रहा है. धोनी को इस नए रोल की जिम्मेदारी पिछले महीने ही दी गई थी. इससे पहले भी बीसीसीआई ने एक ट्वीट में धोनी को हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ शॉट का अभ्यास करते हुए देखा गया था.