अबूधाबी। दमदार गेंदबाजी और उसके बाद सलामी बलेबाज जेसन रॉय की धुआंधार बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड ने बांग्लादेश को एकतरफ अंदाज में हराया. इंग्लैंड के जेसन रॉय ने 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 125 रनों के लक्ष्य को टीम के लिए काफी आसान बना दिया. जिसके चलते इंग्लैंड ने 14.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर 126 रन बना डाले और मैच में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस तरह अंग्रेजों के सामने बांग्लादेशी शेरों का दम निकल गया और इंग्लैंड ने सुपर-12 चरण में धमाकेदार शुरुआत के साथ दूसरा मैच भी अपने नाम कर लिया है. पहले मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सितारों से सजी वेस्टइंडीज को 55 रन पर ढेर कर दिया था. अब दो मैचों में दो जीत के साथ इंग्लैंड ग्रुप 1 में चार अंक लेकर शीर्ष पर आ गया है.
जेसन रॉय का धमाका
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर ने टीम को 39 रनों की मिली-जुली शुरुआत दिलाई. बटलर 18 रन पर नासुम अहमद का शिकार बन गए और तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मलान ने जेसन रॉय के साथ मिलकर 73 रनों की मजबूत साझेदारी की और जीत की मजबूत नींव भी रख दी. हालांकि जीत के नजदीक 38 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के मारकर जेसन रॉय ने 60 रन बनाए. उन्हें बांग्लादेश के शोरीफुल इस्लाम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद जीत तक क्रीज पर 28 रन बनाकर मलान तो 8 रन बनाकार जॉनी बेयरेस्टो नाबाद रहे. बांग्लादेश की तरफ से एक-एक विकेट शोरीफुल इस्लाम और नासुम अहमद ने लिए.
11वें ओवर से पलट गया मैच
मुश्फिकुर रहीम (30 गेंद में 29 रन) और महमूदुल्लाह ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी बनाने का प्रयास किया और 10 ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 60 रन तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने अगले ओवर में क्रीज पर जमे हुए मुश्फिकुर रहीम को आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया जो लिविंगस्टोन की गेंद को रिवर्स स्विप करना चाह रहे थे. मैदानी अंपायर ने पगबाधा अपील ठुकरा दी जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने रिव्यू लिया जिसमें रहीम को आउट करार दिया गया और 32 गेंद में 37 रन की चौथे विकेट की साझेदारी समाप्त हुई. अफीफ हुसैन छह गेंद ही खेल सके थे और एक रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए. महमूदुल्लाह 24 गेंद में 19 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर आसान कैच दे बैठे और 15 ओवर के बाद स्कोर छह विकेट पर 83 रन था. मेहदी हसन के रूप में बांग्लादेश ने सातवां विकेट 18वें ओवर में गंवाया. अगले ओवर में पुछल्ले बल्लेबाज नासुम अहमद ने आदिल राशिद पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 17 रन जोड़कर बांग्लादेश को 120 रन के करीब पहुंचाया. अंतिम ओवर में मिल्स ने नुरूल हसन (16 रन) और मुस्तफिजुर रहमान को आउट किया. इस तरह इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट टाइमल मिल्स ने लिए जबकि दो-दो विकेट लियाम लिविंगस्टोन और मोइन अली ने भी चटकाए. इस तरह बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 124 रन ही बना सकी.