नई दिल्ली। यूएई और ओमान में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला दौर अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है और सुपर-12 में जाने के लिए तीन टीमों के नाम पर मुहर लग चुकी है. श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर-12 के चरण में पहुंच गई हैं जबकि 22 अक्टूबर को होने वाले नामीबिया और आयरलैंड के बीच मैच की विजेता टीम सीधे भारत के ग्रुप 2 में शामिल हो जाएगी. इस तरह देखा जाए तो पहले दौर की दो प्रमुख टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही भारत के ग्रुप 2 में नहीं आई हैं जबकि इन दोनों टीमों को ग्रुप 1 में जगह मिली है.
ग्रुप ए में जारी हलचल
क्वालीफाई दौरे में ग्रुप ए की बात करें तो इस ग्रुप में श्रीलंका, आयरलैंड, नामीबिया और नीदरलैंड की टीमें शामिल थी. जिसमें श्रीलंका की टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की और वह ग्रुप में चार अंको के साथ शीर्ष पर है. ऐसे में श्रीलंका अगर अपना अंतिम मैच हार भी जाती है तब भी बेहतर +3.165 रन रेट के चलते वह ग्रुप 1 में शामिल होगी. जहां इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और गतचैंपियन वेस्टइंडीज भी शामिल है. दूसरी तरफ आयरलैंड ने भी अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है लेकिन वह श्रीलंका से कम -1.010 रनरेट होने चलते दूसरे स्थान पर है. इन दोनों टीमों के साथ नामीबिया ने भी दो मैचों में जीत हासिल की है और वह आयरलैंड से भी कम रन रेट -1.163 होने के कारण तीसरे स्थान पर काबिज है. ऐसे में 22 अक्टूबर को आयरलैंड और नामीबिया के बीच मैच होना है. इस मैच में जो टीम जीतेगी वह सुपर-12 चरण में प्रवेश करेगी. जबकि नीदरलैंड पहले ही दोनों मैच हारकर बाहर हो चुकी है.
ग्रुप बी की हुई समाप्ति
ग्रुप बी की बात करें तो इसमें स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, ओमान और पापुआ न्यू गिनी की टीमें शामिल थी. जिसमें सभी तीनों मैचों में जीत के साथ स्कॉटलैंड की टीम छह अंकों के साथ शीर्ष पर रही और उसने ग्रुप 2 में जगह बनाई. जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, और न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही शामिल है. ग्रुप 2 में इसके अलावा दूसरे कौन सी टीम आएगी इसका फैसला आयरलैंड और नामीबिया के बीच मैच की विजेता टीम से होगा. स्कॉटलैंड के बाद ग्रुप बी में तीन में से दो जीत के साथ चार अंक लेकर बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर रही और उसे ग्रुप 1 में जगह मिली है. जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और गतचैंपियन वेस्टइंडीज भी शामिल है. ग्रुप ए में ओमान और पापुआ न्यू गिनी टीमें भी शामिल थी, जो अब टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं.
ग्रुप 2 में अभी तक शामिल टीमें : भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड/नामीबिया